
आरसीबी की टीम
WPL 2026 के अपने दूसरे मैच में आरसीबी की टीम ने यूपी वॉरियर्स की टीम को 9 विकेट से हरा दिया। इससे पहले टीम ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हरा दिया। यूपी के खिलाफ आरसीबी की गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। यूपी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 143 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद आरसीबी ने स्मृति मंधाना और ग्रेस हैरिस की दमदार बल्लेबाजी की बदौलत टारगेट आसानी से चेज कर लिया। इस जीत के बाद आरसीबी की टीम WPL की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।
पहले नंबर पर है आरसीबी की टीम
आरसीबी की टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर काबिज है। उसने अभी तक कुल दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। चार अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 1.964 है। मंधाना की कप्तानी में आरसीबी की टीम बेहद शानदार प्रदर्शन कर रही है और उसके ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म में चल रहे हैं। मुंबई के खिलाफ जहां नादिन डि क्लार्क ने जीत दिलाई थी। वहीं यूपी के खिलाफ ग्रेस हैरिस ने दमदार पारी खेली।
गुजरात जायंट्स की टीम ने WPL 2026 में अभी तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है। चार अंकों के साथ उसका नेट रन रेट 0.350 है। लेकिन उसका नेट रन रेट आरसीबी से कुछ कम है। इसी वजह से वह इस समय दूसरे नंबर पर है।
तीसरे नंबर पर मौजूद है मुंबई इंडियंस की टीम
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को अपने पहले मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ तीन विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसके बाद उसने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 50 रनों से जीत दर्ज की थी। दो अंकों के साथ उसका नेट रन रेट 1.175 है और वह प्वाइंट्स टेबल में इस समय तीसरे नंबर पर बनी हुई है।
आखिरी पायदान पर मौजूद है यूपी वॉरियर्स की टीम
दूसरी तरफ यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों ने अभी तक खराब खेल दिखाया है। दोनों टीमें अभी तक दो-दो खेल चुकी है और उन्हें एक मैच में भी जीत नहीं मिली है। दिल्ली की टीम चौथे पायदान पर है। वहीं पांचवें नंबर पर यूपी की टीम है।
