4nb, 6, 6, 6, 6, wd, 4: ग्रेस हैरिस का आया तूफान, 24 घंटे के अंदर दूसरी बॉलर ने 1 ओवर में खाए 32 रन


WPL 2026- India TV Hindi
Image Source : PTI
ग्रेस हैरिस और स्मृति मंधाना

WPL 2026: वूमेन्स प्रीमियर लीग यानी WPL 2026 का 5वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वारियर्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वारियर्स की टीम ने डिएंड्रा डोटिन और दीप्ति शर्मा की नाबाद पारियों के दम पर 5 विकेट खोकर 143 रन बनाए। इसके जवाब में RCB ने ग्रेस हैरिस की तूफानी की बदौलत 144 रनों का लक्ष्य महज 13वें ओवर की पहली गेंद पर हासिल कर लिया। ग्रेस हैरिस ने 10 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 40 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली। वहीं, स्मृति मंधाना ने नाबाद 47 रन बनाए।

ग्रेस हैरिस ने एक ओवर में बटोरे 32 रन

सलामी बल्लेबाज हैरिस ने पहले ही ओवर से यूपी वारियर्स के गेंदबाजों की खबर ली। हैरिस ने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर 5 ओवर में 46 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए। इसके बाद आया डिएंड्रा डॉटिन का ओवर, जिसमें ग्रेस हैरिस ने चौके-छक्कों की झड़ी लगाते हुए बड़ा कारनामा कर दिया। डिएंड्रा डॉटिन के इस ओवर में ग्रेस हैरिस ने कुल 32 रन बटोरे। डॉटिन ने नो बॉल पर चौके देते हुए अपने ओवर का स्वागत किया। इसके बाद हैरिस ने लगातार 4 छक्के जड़ते हुए सनसनी मचा दी। इसके बाद डॉटिन ने एक वाइड गेंद फेंकी और आखिरी गेंद पर चौका खा लिया।

सबसे महंगा ओवर

इस तरह वह 24 घंटे के भीतर एक ओवर में 32 रन लुटाने वाली दूसरी गेंदबाज बन गईं। इससे एक दिन पहले ही स्नेह राणा ने अपने एक ओवर में 32 रन लुटाने का शर्मनाक कारनामा किया था। राणा और डॉटिन अब WPL इतिहास की सबसे महंगा ओवर फेंकने वाली गेंदबाज हैं। यह तीसरी बार है, जब RCB के बल्लेबाजों ने किसी गेंदबाज के ओवर में 25 से ज्यादा रन बटोरे।

WPL इतिहास के सबसे महंगे ओवर

  • 32 रन – स्नेह राणा DC बनाम GG
  • 32 रन – डिएंड्रा डॉटिन UPW बनाम RCB 
  • 28 – दीप्ति शर्मा UPW ​​बनाम RCB 
  • 25 – तनुजा कंवर GG बनाम RCB

डिएंड्रा डॉटिन के ओवर से 32 रन बटोरने के साथ ही महज 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इस तरह हैरिस WPL के इतिहास में पावरप्ले के भीतर अर्धशतक जड़ने वाली सिर्फ चौथी बल्लेबाज बन गईं। इससे पहले सोफी डिवाइन, शेफाली वर्मा और सोफी डंकले ने यह कारनामा किया था। हैरिस के अर्धशतक पूरा होने के कुछ देर बाद यानी 7.5 ओवर में ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 100 रन पहुंच गया। WPL के इतिहास में ओवर के लिहाज से यह किसी टीम का दूसरा सबसे तेज शतक है। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने WPL 2023 में महज 7 ओवरों में 100 रन जड़ने का कमाल किया था।

यह भी पढ़ें

विराट कोहली फिर से बनेंगे नंबर एक बल्लेबाज, रोहित शर्मा को आईसीसी रैंकिंग में होगा जबरदस्त नुकसान!

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को एक और झटका! न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *