60 की महिला का 35 के युवक पर आया दिल, परिजनों ने कर दी कुटाई; जमकर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा


परिजनों ने प्रेमी जोड़े को पीटा। - India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
परिजनों ने प्रेमी जोड़े को पीटा।

बांका: जिले के अमरपुर इलाके में रविवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यहां करीब 60 वर्ष की एक महिला और 35 वर्षीय युवक के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला सार्वजनिक हो गया। यह घटना अमरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। मामला तब तूल पकड़ गया जब अमरपुर बस स्टैंड पर महिला के परिजनों को दोनों के वहां मौजूद होने की जानकारी मिल गई। देखते ही देखते महिला के पति और पुत्र वहां पहुंच गए और प्रेमी युवक की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना के बाद बस स्टैंड पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।

प्रेम विवाह के बाद चले गए थे लुधियाना

इस दौरान महिला ने सार्वजनिक रूप से अपनी प्रेम कथा बयां करना शुरू कर दिया। महिला के अनुसार, करीब चार महीने पहले उसकी बातचीत फोन के माध्यम से ग्राम धोबरी, थाना नारायणपुर, जिला आरा निवासी युवक वकील मिश्रा से शुरू हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर दोनों ने मिलने का फैसला किया। इसके बाद वे भागलपुर रेलवे स्टेशन पर मिले और वहां से लुधियाना जाने का निर्णय लिया। महिला ने बताया कि लुधियाना पहुंचने के बाद दोनों ने आपसी सहमति से शादी कर ली और तब से पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। 

बांका आने पर परिजनों ने कर दी पिटाई

रविवार को दोनों किसी जरूरी काम से अमरपुर बस स्टैंड पहुंचे थे। इसी दौरान महिला के पति और बेटे को इसकी भनक लग गई और उन्होंने मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों की पिटाई से युवक की हालत खराब हो गई। स्थिति बिगड़ता देख वहां मौजूद कुछ लोगों ने हस्तक्षेप किया और प्रेमी जोड़े को परिजनों के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद दोनों को अमरपुर थाना ले जाया गया। 

जांच में जुटी पुलिस की टीम

मामले की जानकारी देते हुए अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि प्रेमी जोड़े को फिलहाल थाना में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले की सच्चाई सामने आने के बाद ही कानूनी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल यह मामला पूरे अमरपुर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। (इनपुट- दीपक कुमार)

यह भी पढ़ें-

लंबे समय बाद बिहार लौटे तेजस्वी यादव, अपने ही नेता ने साध दिया निशाना, बोले- ‘यह सब कुछ अच्छा लक्षण नहीं है’

सड़क में गड्ढा बताने पर मिलेंगे 5000 रुपये, बिहार में आ रही नई स्कीम, जानें कब लागू होगी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *