पश्चिम बंगाल के आसनसोल में कोयले की खदान धंसी, अब तक तीन शव बरामद


coal mines - India TV Hindi
Image Source : ANI
आसनसोल में कोयला खदान में हादसा

आसनसोल: पश्चिम बंगाल के आसनसोल में आज सुबह कोयले की खदान धंस गई। बीजेपी के सांसद अजय पोद्दार के मुताबिक इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह हादसा अज सुबह 7.45 बजे उस वक्त हुआ जब लोग रैटहोल से कोयला निकाल रहे थे। उसी दौरान खदान धंस गई।

सांसद अजय पोद्दार के मुताबिक रैटहोल से कोयला निकालने का एक बड़ा सिंडिकेट है। इसमें पुलिस और माफिया भी शामिल है। ये लोग अवैध तरीके से खनन करवाते हैं लेकिन बेचारे गांव वाले इस सिंडिकेट में फंसकर मौत के मुंह में चले जाते हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *