महाराष्ट्र में जिला परिषद् और पंचायत समिति चुनावों का ऐलान, जानिए कब होगी वोटिंग और कब आएंगे नतीजे?


Election- India TV Hindi
Image Source : PTI
चुनाव की तैयारियां

मुंबई: महाराष्ट्र में जिला परिषद् और पंचायत समिति जिनमें 50 फीसदी आरक्षण की परेशानी नहीं ऐसे 12 जिला परिषद और 125 पंचायत समिति की सीटों पर चुनाव का ऐलान राज्य निर्वाचन आयोग ने कर दिया है। इन सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि नतीजे 7 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक इसके लिए 1 जुलाई 2025 की वोटर लिस्ट का उपयोग किया जाएगा। वहीं मतदाता इस संबंध में वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। चुनाव तारीखों की घोषणा होते ही सभी क्षेत्रों में चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुल 2.09 करोड़ मतदाता इस चुनाव में वोट डालेंगे। 

चुनाव शेड्यूल

  1. नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि – 16 जनवरी से 21 जनवरी 2026.
  2. नामांकन पत्रों की जांच की तिथि – 22 जनवरी 2026
  3. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि – 27 जनवरी 2026 (दोपहर 3 बजे तक)
  4. चुनाव के लिए अंतिम उम्मीदवार सूची एवं चुनाव चिह्न आवंटन की तिथि – 27 जनवरी 2026 (दोपहर 3.30 बजे के बाद)
  5. जिला परिषद चुनाव मतदान तिथि – 5 फरवरी 2026 (सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक)
  6. जिला परिषद चुनाव मतगणना तिथि – 7 फरवरी 2026 (सुबह 10 बजे से)

दरअसल, महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने सुप्रीम कोर्ट का रुख करते हुए इस चुनाव की प्रक्रिया को पूरी करने लिए समय बढ़ाने का अनुरोध किया था। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सभी स्थानीय निकायों के चुनाव 31 जनवरी 2026 तक पूरा करने के निर्देश दिए थे। हालांकि रिजर्वेशन से जुड़े पेंच के चलते चुनाव आयोग ने समय सीमा बढ़ाने की मांग की थी।

बता दें कि राज्य में कुल 12 जिला परिषद और 125 पंचायत समितियों में 50 प्रतिशत रिजर्वेशन लागू है जबकि 20 जिला परिषद और पंचायत समितियों में रिजर्वेशन की सीमा 50 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है। ऐसे में इन क्षेत्रों में चुनाव कराना संवैधानिक दृष्टि से चुनौतीपूर्ण हो गया था।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में नगर परिषदों और नगर पंचायतों के पहले चरण के चुनाव 2 दिसंबर को हुए थे जबकि 24 अन्य नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव 20 दिसंबर को कराए गए थे। वहीं मुंबई समेत राज्य की 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव 15 जनवरी को होंगे।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *