BMC Elections: वोटिंग 15 और रिजल्ट 16 जनवरी को, वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, ऐसे कर लें चेक


बीएमसी चुनाव- India TV Hindi

बीएमसी चुनाव

BMC Elections: महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों सीटों पर 15 जनवरी को चुनाव होगा और 16 जनवरी को वोटों की गिनती होगी। इसमें बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) भी शामिल है, जो भारत का सबसे बड़ा और सबसे अमीर नगर निगम है। महाराष्ट्र नगरपालिका के लिए मतदान एक चरण में होना है। 15 जनवरी को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे तो सवाल यह है कि मतदान करने से पहले आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं, तो अपना नाम वोटर लिस्ट में आप कैसे चेक कर सकते हैं, जानिए…

वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे?

पहला विकल्प

  • मतदाता सूची में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आप महाराष्ट्र वोटर लिस्ट की वेबसाइट mahasecvoterlist.in पर जाएं। 

     

  • यहां आप अपना पूरा नाम या अपना EPIC नंबर डालकर अपना नाम चेक करें।

दूसरा विकल्प

  • आप राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NSVP) की वेबसाइट  voters.eci.gov.in पर जाकर भी अपना नाम चेक कर सकते हैं।
     
  • यहां आप ‘मतदाता सूची में अपना नाम खोजें’ विकल्प पर क्लिक करें।
     
  • फिर अपने EPIC नंबर का उपयोग करके आप अपना नाम सर्च कर सकते हैं।

तीसरा विकल्प

  • आप चुनाव आयोग के वोटर हेल्पलाइन एप को आप eci.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
     
  • इस ऐप पर भी आप अपना नाम आसानी से देख सकते हैं। 

बीएमसी चुनाव के लिए कितने मतदाता हैं

बीएमसी की सभी 227 वार्डों में 1 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डाल सकते हैं। सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा-शिवसेना (एकनाथ शिंदे) की बात करें तो, बीएसी के लिए महायुति के घटक दल भाजपा 137 और शिव सेना 90 सीटों पर चुनावी मैदान में हैं। इसके साथ ही महायुति की तीसरी सहयोगी, जो विधानसभा में गठबंधन के साथ है, उसने अकेले चुनाव लड़ने का एलान करते हुए 94 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *