Happy Makar Sankranti 2026, Makar Sankranti Wishes in Hindi, 2026 mein Makar Sankranti Kab Hai, happy Bhogi and Sankranti Wishes, आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं, मकर संक्रांति पर शायरी


इन संदेशों के साथ अपनों को दें मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
इन संदेशों के साथ अपनों को दें मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

Makar Sankranti 2026 Live Updates: मकर संक्रांति भारत के सबसे महत्वपूर्ण और पावन पर्वों में से एक है। यह त्योहार सौर चक्र पर आधारित है और सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने का प्रतीक है। इस दिन से सूर्य उत्तर की ओर गमन करने लगता है, जिसे ‘उत्तरायण’ कहा जाता है। माना जाता है कि इससे दिन बड़े और रातें छोटी होने लगती हैं। इसे शीत ऋतु की विदाई और वसंत के आगमन का संकेत माना जाता है। यह किसानों के लिए नई फसल की खुशी मनाने का समय होता है। इस खास मौके पर पवित्र नदियों में स्नान करना और तिल, गुड़, खिचड़ी व ऊनी कपड़ों का दान करना बेहद शुभ माना जाता है। इस साल मकर संक्रांति का त्योहार 14 और 15 दोनों ही दिन मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर लोग अपनों को शुभकामानएं भी भेजते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने करीबियों, रिश्तेदारों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां से विशेज भेज सकते हैं। 

बासमती चावल हों और उड़द की दाल,


घी की महकती खुशबू हो और आम का अचार,

दही बड़े की सुगंध के साथ हो अपनों का प्यार,

मुबारक हो आप सभी को खिचड़ी का ये त्यौहार

पतंगों की तरह ऊंचा उड़ता रहे आपका नाम,

खुशियों की मिठास से भरे हर सुबह और शाम,

तिल-गुड़ संग खुशियां बांटें अपनों के साथ,

मुबारक हो मकर संक्रांति का त्यौहार

काट न सके कभी कोई पतंग आपकी,

ना टूटे डोर विश्वास की,

छू लें आप जिंदगी की सारी कामयाबी,

जैसे पतंग छूती है, ऊंचाइयां आसमान की

Happy Makar Sankranti 2026

तिल-गुड़ की मिठास संग रिश्ते भी मीठे हों,

इस संक्रांति हर ख्वाब आपके जीते हों।

मकर संक्रांति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

सूरज देव की कृपा बरसे हर बार,

मकर संक्रांति लाए खुशहाली अपार।

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं”

कटे पुराने दुखों की डोर,

मकर संक्रांति लाए खुशियों की भोर।

मकर संक्रांति शुभ हो

“सूरज सा उजाला हर दिल में छाए,

मकर संक्रांति खुशियां संग लाए।

हैप्पी मकर संक्रांति 2026

मीठे हों बोल, मीठे हों विचार,

मकर संक्रांति लाए खुशियों की बहार।

मकर संक्रांति की बधाई

सूरज देव करें सपनों को साकार,

मकर संक्रांति हो आपके लिए शानदार।

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

 

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *