
आयुषी सोनी
वूमेन्स प्रीमियर लीग (WPL) में 13 जनवरी को एक अनोखा और ऐतिहासिक नजारा देखने को मिला। गुजरात जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस के मुकाबले में आयुषी सोनी WPL के इतिहास में ‘रिटायर्ड आउट’ होने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं। यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। गुजरात जायंट्स की पारी के दौरान आयुषी सोनी नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने उतरीं, लेकिन वे क्रीज पर अपनी लय नहीं पकड़ सकीं। 14 गेंदों में 11 रन बनाने के दौरान वे एक भी चौका-छक्का नहीं लगा पाईं। पारी के 16वें ओवर की समाप्ति पर, जब टीम का स्कोर 135 रन था, तब टीम मैनेजमेंट ने रणनीतिक फैसला लेते हुए आयुषी को रिटायर्ड आउट कर दिया।
आयुषी सोनी के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज
महिला फ्रेंचाइजी T20 लीग में यह केवल दूसरा मौका है जब किसी खिलाड़ी को रिटायर्ड आउट किया गया हो। इससे पहले साल 2024 में द हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की कैथरीन ब्राइस को नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ रिटायर्ड आउट किया गया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि आयुषी सोनी का यह WPL डेब्यू मुकाबला था। उन्हें प्लेइंग इलेवन में अनुष्का शर्मा की जगह शामिल किया गया था। अनुष्का ने सीजन के पहले दो मैच खेले थे, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग के दौरान लगी मामूली चोट के चलते उन्हें कुछ समय के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है। WPL में आयुषी सोनी के रिटायर्ड आउट होने यह मामला T20 क्रिकेट की बदलती तस्वीर को बताता है, जहां टीम की जरूरत के मुताबिक बड़े और साहसिक फैसले लिए जा रहे हैं।
भारती फुलमाली ने बल्ले से दिखाया दम
आयुषी के रिटायर्ड आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आईं भारती फुलमाली का किस्मत ने भरपूर साथ दिया। वे पहली दो गेंदों पर ही LBW आउट करार दी गईं, लेकिन सफल रिव्यू के चलते दोनों बार बच गईं। इसके बाद भारती ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों पर नाबाद 36 रन ठोके, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनकी जॉर्जिया वेयरहैम के साथ 56 रनों की तेज साझेदारी ने गुजरात जायंट्स को 5 विकेट पर 192 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।
BBL में जमकर हो रहे रिटायर्ड आउट
गौरतलब है कि साल 2026 की शुरुआत के महज 13 दिनों के भीतर ही मेन्स T20 मुकाबलों में 6 बार रिटायर्ड आउट देखने को मिल चुका है। हाल ही में बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न रेनेगेड्स ने सिडनी थंडर के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान को रिटायर्ड आउट कर दिया था, जो काफी चर्चा में रहा।
यह भी पढ़ें
IND vs NZ: कितने बजे से शुरू होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे, नोट कीजिए टाइम और डेट
