ईरान पर अगले 24 घंटे में अमेरिका कर सकता है हमला, अंतरराष्ट्रीय मीडिया में बड़ा दावा


 Breaking News- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
Breaking News

Iran Protest: ईरान में जारी हिंसा के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। अमेरिका की नेक्सटा टीवी ने अन्य मीडिया के हवाले दावा किया है कि अमेरिका ईरान में अगले 24 घंटे में बड़ा हमला कर सकता है। यह दावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों पर सख्त टिप्पणियों के बीच सामने आया है। दो यूरोपीय अधिकारियों के हवाले दावे में कहा गया है कि अमेरिका ईरान पर सैन्य हमला कर सकता है, और यह अगले 24 घंटों में भी संभव है। 

यह खुलासा ऐसे समय हुआ है जब ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में अब तक 2,600 से अधिक मौतें हो चुकी हैं, और ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों को समर्थन देते हुए कहा है “मदद रास्ते में है”। हालांकि, अब तक अमेरिकी समर्थन सिर्फ मौखिक ही रहा है। ईरान में 28 दिसंबर से शुरू हुए प्रदर्शन अर्थव्यवस्था के पतन, मुद्रा के अवमूल्यन और सरकारी दमन के खिलाफ हैं। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर कहा कि यदि ईरान प्रदर्शनकारियों को फांसी देता है, तो “बहुत मजबूत कार्रवाई” होगी। उन्होंने सभी अमेरिकी नागरिकों को ईरान छोड़ने की सलाह दी और ईरान से व्यापार करने वाले देशों पर 25% टैरिफ की धमकी दी। 

ईरान के परमाणु कार्यक्रम और बैलिस्टिक मिसाइल भंडार निशाने पर

पेंटागन ने ट्रंप को ईरान के परमाणु कार्यक्रम, बैलिस्टिक मिसाइल साइटों और घरेलू सुरक्षा तंत्र पर हमले का विकल्प पेश किया है। इस बीच ईरान ने क्षेत्रीय देशों को चेतावनी दी कि यदि अमेरिका हमला करता है, तो उनके क्षेत्र में अमेरिकी ठिकानों को निशाना बनाया जाएगा। एक वरिष्ठ ईरानी अधिकारी ने कहा कि सऊदी अरब, यूएई, तुर्की समेत पड़ोसियों को संदेश भेजा गया है कि वे वाशिंगटन को रोकें। अमेरिका ने मध्य पूर्व के ठिकानों से कुछ कर्मियों को सुरक्षित ठिकानों पर भेज दिया है, जिसमें कतर के अल उदेद एयर बेस शामिल है। ब्रिटेन ने भी अपने सैनिकों को निकालना शुरू किया है। 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *