हरमनप्रीत के बाद अब इस विदेशी खिलाड़ी का ऐतिहासिक कारनामा, WPL 2026 में लगातार दूसरे दिन हुआ कमाल


Meg Lanning- India TV Hindi
Image Source : PTI
मेग लैनिंग

WPL 2026: वूमेन्स प्रीमियर लीग 2026 के 7वें मैच में यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स का आमना-सामना हो रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी UP वॉरियर्स का आगाज बेहद खराब रहा। टीम की सलामी बल्लेबाज किरण नवगिरे पहले ही ओवर में आउट हो गईं। नवगिरे अपना खाता भी नहीं खोल पाईं और पहले ओवर की तीसरी गेंद पर पवेलियन लौट गईं। पहले ओवर से विकेट तो आया लेकिन एक भी रन नहीं बन सका।  इसके बाद कप्तान मेग लेनिंग ने मोर्चा संभाला और दूसरे ओवर में 4 रन अपने खाते में जोड़ते ही ऐतिहासिक कारनामा कर दिया।

दरअसल, मेग लैनिंग ने 4 रन बनाते ही WPL में अपने 1000 रन पूरे कर लिए। WPL के इतिहास में 1000 रन बनाने वाली वह सिर्फ तीसरी बल्लेबाज हैं। इससे पहले नेट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। दिलचस्प बात ये है कि WPL 2026 में लगातार दूसरे दिन ऐसा देखने को मिला है जब किसी खिलाड़ी ने 1000 रन का आंकड़ा छुआ। इससे एक दिन पहले ही मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ नाबाद 71 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने के दौरान 1000 रन का ऐतिहासिक आंकड़ा छुआ था।

WPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप-5 बल्लेबाज

  • नेट साइवर-ब्रंट – 1101
  • हरमनप्रीत कौर – 1016
  • मेग लैनिंग – 1000*
  • एलिस पेरी – 972
  • शैफाली वर्मा – 887

UPW के लिए खेल रही पहला सीजन

33 साल की मेग लैनिंग ने पिछले 3 WPL सीजन दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेले थे। इस बार वह UPW की ओर से खेल रही हैं। टूर्नामेंट का आगाज होने से पहले उन्हें UPW टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। हालांकि, पहले 2 मैचों में वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:

दिल्ली कैपिटल्स XI: शैफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेटकीपर), लॉरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजाने कैप, निकी प्रसाद, चिनेल हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, एन श्री चरणी, नंदनी शर्मा।

UP वॉरियर्स XI: किरण नवगिरे, मेग लैनिंग (कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, हरलीन देओल, श्वेता सेहरावत (विकेट कीपर), क्लो ट्रायोन, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, आशा सोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान ने चुनी 15 खिलाड़ियों की धाकड़ टीम, पहली बार स्क्वॉड में 2 नए चेहरों को एंट्री

निकोलस पूरन क्या करेंगे टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी? बोर्ड ने बताया उनका फैसला

 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *