
भाजपा में शामिल हुईं साजिदा शेख
बीएमसी चुनाव के लिए वोटिंग कल होने वाली है उससे पहले अंतिम समय में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। मुंबई में उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी की प्रमुख मुस्लिम महिला चेहरा रहीं साजिदा शेख ने चुनाव के अंतिम दौर में पलटी मारी है और भाजपा का दामन थाम लिया है। बता दें कि साजिदा शेख बीएमसी चुनाव में अपने क्षेत्र से शिवसेना यूबीटी की उम्मीदवार रोशनी गायकवाड़ के लिए चुनाव प्रचार कर रही थीं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के सानिध्य में उनके हाथों बीजेपी का पटका धारण किया और भाजपा में शामिल हो गईं।
साजिदा शेख ने खुद किया ट्वीट
उद्धव ठाकरे की शिवसेना में खास जगह रखने वाली साजिदा शेख के बदले अंदाज से सभी लोग हैरान हैं। साजिदा शेख ने भाजपा ज्वाइन करने के बाद ही एक्स पर लिखा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जी के उपस्थिति में विधायक प्रवीण दरेकर साहेब के नेतृत्व की उपस्थिति में मैंने बीजेपी में प्रवेश किया। बता दें कि प्रवीण दरेकर मुंबई बीजेपी के उपाध्यक्ष हैं। साजिदा शेख ने इससे पहले 10 जनवरी को शिवसेना यूबीटी से इस्तीफा दिया था।
जानिए कौन हैं साजिदा शेख?
बीएमसी के वार्ड नंबर तीन में लंबे वक्त से सक्रिय साजिदा शेख उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना यूबीटी की प्रमुख चेहरा रही थीं और आठ जनवरी तक रोशनी गायकवाड के लिए चुनाव प्रचार किया था। बता दें कि बीएमसी चुनाव के लिए उद्धव की शिवसेना ने वार्ड नंबर तीन से रोशनी गायकवाड को चुनाव मैदान में उतारा है। साजिदा शेख अभी तक यहां महिला विंग की जिम्मेदारी संभाल रही थीं। रोशनी के साथ ही साजिदा शेख भी शाखा समन्वयक थीं, उन्होंने रोशनी को टिकट मिलने के बाद खूब मशाल थामकर वोट मांगे लेकिन चुनाव के अंतिम चरणों में साजिदा बीजेपी में चली गईं हैं।
