U19 World Cup 2026: वैभव सूर्यवंशी खेलेंगे अंडर 19 विश्व कप, कितने बजे शुरू होगा भारत का मुकाबला


vaibhav suryavanshi- India TV Hindi
Image Source : PTI
वैभव सूर्यवंशी

IND vs USA U19 Match Time in India: अगले महीने से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आईसीसी टी20 विश्व कप शुरू होगा। इससे पहले बारी अंडर के विश्व कप की है। जो अब शुरू होने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम पहले ही दिन मैदान पर होगी। टीम की कमान युवा आयुष म्हात्रे के हाथों में होगी। हालांकि सभी की नजर वैभव सूर्यवंशी पर होगी। इस बीच आपको पता होना चाहिए कि ये मैच भारतीय समय अनुसार कितने बजे शुरू होगा। 

इस बार वनडे फॉर्मेट पर खेला जा रहा है अंडर 19 विश्व कप

अंडर 19 का ये विश्व कप वनडे फॉर्मेट पर खेला जाएगा, यानी पूरे 50 ओवर का मुकाबला होगा। पहले दिन यानी 15 जनवरी को टीम इंडिया मैदान पर नजर आएगी। पहले दिन भारत और यूएसए की युवा टीमें आमने सामने होने जा रही हैं। इस बार का विश्व कप जिम्बाब्वे और नामीबिया में है। भारतीय टीम ने अपने लीग के तीनों मैच जिम्बाब्वे में खेलेगी। इसलिए आपको समय के बारे में पहले से पता होना जरूरी है। 

भारत में दोपहर एक बजे से शुरू होगा भारत बनाम यूएसए अंडर 19 विश्व कप मैच

भारतीय समय अनुसार इस भारत बनाम यूएसए मैच दोपहर एक बजे से शुरू हो जाएगा। इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा। समय का खास ख्याल रखिएगा। 15 जनवरी के बाद टीम इंडिया अपने अगले मुकाबले में 17 जनवरी को फिर से मैदान में उतरेगी। इस दिन भारत और बांग्लादेश की टीमें आपसे में भिड़ेंगी। आखिरी लीग मैच भारतीय टीम न्यूजीलैंड से खेलेगी। ये मैच 24 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद अगर टीम इंडिया अगले राउंड में जाएगी तो उसका शेड्यूल क्या होगा, ये हम आपको बाद में बताएंगे। 

वैभव सूर्यवंशी पर होगी सभी की नजर

वैसे तो भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आती है, लेकिन सभी की नजर वैभव सूर्यवंशी पर होंगी, जो इस वक्त 14 साल उम्र में ही काफी नाम कमा चुके हैं। इसके अलावा कप्तान आयुष म्हात्रे को भी देखना होगा। वे एक होनहार खिलाड़ी हैं, लेकिन पिछले कुछ वक्त से उनके बल्ले से रन नहीं आए हैं। भारतीय टीम ने हाल ही में वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में बुरी तरह से हराया था। इसे देखकर लगता है कि भारतीय टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। 

भारत U19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, उधव मोहन, आरएस अंबरीश, मोहम्मद एनान, हरवंश पंगालिया। 

यूएसए U19 टीम: अमरिंदर गिल, साहिल गर्ग, अर्जुन महेश, उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), अदनीत झाम्ब, अमोघ अरेपल्ली, नितीश सुदिनी, शिव शनि, अदित कप्पा, साहिर भाटिया, रेयान ताज, अद्वैत कृष्णा, सबरीश प्रसाद, ऋत्विक अप्पीदी, ऋषभ शिम्पी। 

यह भी पढ़ें 

Kristian Clarke : कौन है क्रिस्टियन क्लार्क, जिसने आते ही पिला दिया रोहित शर्मा और विराट कोहली को पानी

सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकल गए विराट कोहली, 17 साल बाद किसी भारतीय ने किया ये कमाल

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *