सासाराम के किसान मेले में दिखी 20 इंच मोटी और 3.5 फिट लम्बी मूली, वजन जानकर हो जाएंगे दंग


वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi
Image Source : X/@CHAPRAZILA
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

आज के समय में आपको लगभग हर कोई जिसके पास खुद का फोन है, वो आपको सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर तो मिल ही जाएगा। सोशल मीडिया इतना कॉमन हो गया है कि जब कोई यह कहता है कि वो सोशल मीडिया पर नहीं है तो लोग हैरान होते हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आप यह भी जानते होंगे कि हर दिन तरह-तरह के वीडियो पोस्ट होते हैं और उनमें से जो सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींच लेता है, वो वायरल हो ही जाता है और अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। आइए उसके बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

आप सभी को मूली के बारे में पता ही होगा। कई लोग सर्दियों में मूली के पराठे जमकर खाते भी होंगे। अगर आपसे कोई पूछे कि आपने अब तक कितनी बड़ी मूली देखी है तो लोग यही बोलेंगे कि मूली तो नॉर्मल ही होती है। ज्यादा से ज्यादा लोग यह बोलेंगे कि उन्होंने एक हाथ लंबी मोली देखी है लेकिन आज आपको 3.5 फीट लंबी मूली देखने को मिलेगी जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दिखता है कि एक बंदा अपने हाथ में लंबी और मोटी मूली लिए खड़ा है जिसका वजन 12 किलो बताया जा रहा है। वो मूली 20 इंच मोटी और 3.5 फीट लंबी है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @ChapraZila नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘बिहार के सासाराम शहर में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर लगे किसान मेला में आई 12 kg की मूली, 20 इंच मोटी, 3.5 फिट लम्बी है ये मूली।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। आपको बता दें कि यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर अलग-अलग अकाउंट से भी पोस्ट हो रहा है।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

भाई ने किया इतना जोरदार प्रणाम कि Video वायरल ही हो गया, आपने अब तक नहीं देखा होगा ऐसा कुछ





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *