
ओडिशा के भद्रक जिले में एक नाबालिग के साथ रेप की वारदात सामने आई है।
भद्रक: ओडिशा के भद्रक जिले में 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने शर्मसार कर देने वाले इस मामले में लड़की के 55 साल के पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना भद्रक जिले के धुसुरी थाना क्षेत्र के ओलंग पंचायत के बोड़ा गांव की है। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी का नाम बिघिना जेना है, जो 55 साल का है और पेशे से किसान है। जानकारी के अनुसार, यह घटना 11 जनवरी को हुई थी। उस दिन नाबालिग लड़की गांव में खेल रही थी। इसी दौरान आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर अपने घर के अंदर बने खटाल में ले गया, जहां उसने उसके साथ जबरन यौन शोषण किया।
स्कूल में अचानक बिगड़ गई थी लड़की की तबीयत
घटना के अगले दिन जब नाबालिग लड़की स्कूल गई, तो उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह बेहोश हो गई। इसके बाद जब उसकी मां ने तबीयत के बारे में पूछा, तो बच्ची ने पूरी घटना की जानकारी दी। बच्ची की बात सुनकर परिवार के लोग बेहद सदमे में आ गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता के परिवार ने धूसुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान आरोपी को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया।
गांव और आसपास के इलाकों में आक्रोश का माहौल
धुसुरी थाने के IIC अजय सुदर्शन ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि नाबालिग लड़की के खेलते समय आरोपी ने उसे अपने खटाल में बुलाया और उसके साथ यौन उत्पीड़न किया। परिवार की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 64, 65(1) और पॉक्सो अधिनियम की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया जारी है। घटना के सामने आने के बाद गांव और आसपास के इलाकों में आक्रोश का माहौल है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पूरी संवेदनशीलता और सख्ती के साथ की जा रही है और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। (ओडिशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट)
