
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा
दिल्ली में प्रदूषण एक जानलेवा आपातकाल बन चुका है। इस संकट के बीच, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इंडिया टीवी के कॉन्क्लेव #pollutionkasolution में बातचीत करते हुए अपनी सरकार का विजन और प्रदूषण के खिलाफ वार रूम रणनीति साझा की है।
पर्यावरण मंत्री ने बताया कि दिल्ली में तीन करोड़ से ज्यादा जनसंख्या हो गई है। उनकी गाड़ियां है, उनके कूड़े हैं। दिल्ली में रोज 8 हजार मीट्रिक टन कूड़ा आता है। दिल्ली की सड़के कूड़े-कचरे से भरे पड़े हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों से मिट्टी हटाना हमारा सबसे बड़ा काम है। उन्होंने बताया कि दूषण पर दिल्ली सरकार ने एक्सपर्ट कमेटी बनाई है। 11 सदस्यीय कमेटी में IIT के एक्सपर्ट शामिल हैं।
दिल्ली प्रदूषण को लेकर मंत्री मनजिंदर सिंह ने कहा कि 2025 से कोशिशें शुरू हुई हैं, उससे पहले बहाने थे। दिल्ली को ये विरासत में ये बीमारी 1985 से मिली है। 1985 से इसका काम कोर्ट ने देखना शुरू किया। उसके बाद बहुत सारे काम करने की कोशिश की गई।
खबर अपडेट हो रही है…
