लश्कर पानी के रास्ते कर रहा भारत पर बड़े हमलों की तैयारी? सैकड़ों स्कूबा डाइवर्स और प्रशिक्षित तैराक मौजूद, देखें Video


lashkar water army- India TV Hindi
Image Source : REPORTER
भारत पर हमले की तैयारी कर रहा लश्कर।

भारत के हाथों बार-बार मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आतंकी संगठनों द्वारा लगातार भारत के खिलाफ साजिश रची जा रही है। इस बीच एक और बड़ा अपडेट सामने आया है कि लश्कर के आतंकी भारत पर पानी के रास्ते हमला करने की साजिश रच रहे हैं। लश्कर कमांडर सैफुल्लाह कसूरी ने फिर से भारत को गीदड़भभकी दी है और पानी के रास्ते हमले करने की धमकी दी है।

क्या बोला सैफुल्लाह कसूरी?

लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद कसूरी का नया भड़काऊ बयान सामने आया है। उसने भारत पर पानी के रास्ते हमले करने की धमकी दी है। सैफुल्लाह ने कहा- “2025 में हमने आसमान पर राज किया, 2026 में समंदरों पर भी करेंगे।” सैफुल्लाह ने ये बयान मुरीदके में दिया और कहा- “2025 पाकिस्तान के लिए ‘फ़िज़ाओं का शहज़ादा’ बनने का साल था। अब 2026 है, और साल खत्म होने से पहले, इंशाअल्लाह, पाकिस्तान ‘समंदरों का शहजादा’ भी बनेगा।”

लश्कर के वॉटर फोर्स की ओर इशारा

सूत्रों के मुताबिक, IAF से करारी शिकस्त के बाद लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद कसूरी बौखलाया हुआ नजर आ रहा है। वह अब भारतीय नौसेना को भी खुली चुनौती देने की कोशिश कर रहा है। सैफुल्लाह के बयान में लश्कर-ए-तैयबा की कथित “वॉटर फोर्स” द्वारा हमले का इशारा किया जा रहा है। 

लश्कर के पास सैकड़ों स्कूबा डाइवर्स और प्रशिक्षित तैराक

भारत की खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां गणतंत्र दिवस को लेकर हर इनपुट को गंभीरता से ले रही हैं। खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लश्कर के पास सैकड़ों स्कूबा डाइवर्स और प्रशिक्षित तैराक मौजूद हैं, जिन्हें पाकिस्तान के अलग-अलग ठिकानों पर पानी के भीतर ऑपरेशन की खास ट्रेनिंग दी जा रही है। बताया जा रहा है कि इन ट्रेनिंग सेंटर्स पर एडवांस्ड उपकरण और स्पीड बोट्स का इस्तेमाल हो रहा है।

ये भी पढ़ें- VIDEO: पुंछ और सांबा इलाके में दिखे दो पाकिस्तानी ड्रोन, एक हफ्ते में तीसरी घटना, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

एयर इंडिया की दिल्ली-न्यूयॉर्क फ्लाइट के इंजन में आई खराबी, सामान का डिब्बा फंसने से क्षतिग्रस्त हुआ हिस्सा

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *