
हरलीन देओल
विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन का 8वां लीग मुकाबला मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स की टीम के बीच नवी मुंबई के स्टेडियम में खेला गया, जिसमें यूपी की टीम 7 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही। इस मैच में यूपी वॉरियर्स की जीत में हरलीन देओल ने बल्ले से अहम भूमिका निभाई जिसमें उन्होंने 39 गेंदों में 64 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ टीम को एकतरफा जीत दिलाई। इस मैच से ठीक एक दिन पहले जब यूपी वॉरियर्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच खेला था, तो उसमें हरलीन को अचानक 47 के निजी स्कोर पर रिटायर्ड आउट कर दिया गया था, जिसमें इस फैसले को लेकर यूपी वॉरियर्स टीम के हेड कोच अभिषेक नायर को काफी आलोचना का सामना भी करना पड़ा था। अब इस पूरे मुद्दे पर हरलीन देओल का भी बयान सामने आया है।
कल भी मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रही थी
हरलीन देओल और अभिषेक नायर की बातचीत का WPL ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें हरलीन ने रिटायर्ड आउट किए जाने वाले मुद्दे को लेकर पूछे जाने पर सवाल के जवाब में कहा कि कल भी मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रही थी, लेकिन जैसा कि आपने आज देखा कि क्लो ट्रायोन किस तरह से सिर्फ कुछ गेंदों में मुकाबले की तस्वीर को पलट सकती हैं। क्लो एक ऐसी खिलाड़ी हैं जो बड़ी आसानी से बड़े शॉट खेलने की क्षमता रखती हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुझे रिटायर्ड आउट किए जाने का फैसला भले ही हमारी टीम के पक्ष में नहीं गया, लेकिन मैं इन सभी चीजों को लेकर कोई अधिक तनाव नहीं लेती हूं क्योंकि इसका कोई फायदा भी नहीं है। सच कहूं तो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच ने मुझे काफी आत्मविश्वास दिया क्योंकि पहले दो मैच में मैं कुछ खास नहीं कर पाई थी। मैंने समझा कि मैं बस ज्यादा जोर से शॉट लगाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन यह विकेट ऐसी नहीं है जहां आप ज्यादा जोर से शॉट लगाकर रन बना सके। ऐसी पिच पर रन बनाने के लिए आपको सही टाइमिंग करने पर ध्यान देने की जरूरत है।
अभिषेक नायर ने भी इस मामले पर दिया पहली बार बयान
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में हरलीन देओल को रिटायर्ड आउट दिए जाने के बाद सबसे ज्यादा आलोचना का सामना यूपी वॉरियर्स टीम के हेड कोच अभिषेक नायर को करना पड़ा था। वहीं उन्होंने भी अब इस पूरे मुद्दे को लेकर बताया कि ये ऐसा फैसला नहीं था जिसको हमने अचानक ले लिया, इसको लेकर हमने 12वें ओवर बातचीत करना शुरू कर दिया था कि पावर हिटर्स को लाने का सही समय क्या है। हमने इसको लेकर हरलीन को बता दिया था कि यदि वह 16वें या 17वें ओवर तक लय हासिल नहीं कर पाती है तो हम इस तरह का फैसला ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें
हरलीन देओल के रिटायर्ड आउट होने पर अब हरमनप्रीत कौर का बयान आया सामने, कहा – मैं खुद हैरान थी
WPL 2026 Points Table: मुंबई इंडियंस को हुआ हार से नुकसान, पहले नंबर पर इस टीम का दबदबा कायम
