
आरोपी श्रीकांत पंगारकर और दिवंगत पत्रकार गौरी लंकेश
पत्रकार एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता गौरी लंकेश की 2017 में हुई हत्या के आरोपी श्रीकांत पंगारकर ने जालना निकाय चुनाव लड़कर सबकों चौका दिया। श्रीकांत पंगारकर ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा। श्रीकांत पंगारकर ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के जालना नगर निगम से पार्षद का चुनाव जीत लिया। महाराष्ट्र में 29 नगर निगमों के लिए गुरुवार को मतदान हुआ था। शुक्रवार को वोटों की गिनती हुई।
पंगारकर को 2,661 वोट मिले
पंगारकर ने वार्ड नंबर 13 से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, भाजपा के रावसाहेब धोबले को हराया। एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंगारकर को 2,661 मत मिले, जबकि धोबले को 2,477 वोट प्राप्त हुए। शिवसेना को छोड़कर लगभग सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने पंगारकर के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारे थे।
5 सितंबर, 2017 गोली मारकर हुई थी हत्या
गौरी लंकेश की 5 सितंबर, 2017 को बेंगलुरु में उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या को लेकर देश भर में रोष व्यक्त किया गया था। अगस्त 2018 में, महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते ने विस्फोटक अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत पंगारकर को गिरफ्तार किया था। उन्हें कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा 4 सितंबर, 2024 को जमानत दी गई थी।
अविभाजित शिवसेना से भी रहे पार्षद
पंगारकर इससे पहले 2001 से 2006 तक जालना नगर परिषद के सदस्य थे, उस समय शिवसेना अविभाजित थी। 2011 में शिवसेना से टिकट न मिलने के बाद, वह दक्षिणपंथी हिंदू जनजागृति समिति में शामिल हो गए।
जालना नगर निगम में भाजपा जीत की ओर
इस बीच, भाजपा जालना नगर निगम में बहुमत हासिल करने की दिशा में बढ़ रही है। भाजपा 65 सदस्यीय जालना नगर निगम में 41 सीटों पर आगे चल रही है। भाजपा तथा उसके सहयोगी दलों शिवसेना एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था। शिवसेना (UBT), NCP (SP) और कांग्रेस की सदस्यता वाली महा विकास आघाडी ने इस निगम के लिए मिलकर चुनाव लड़ा था।
