IND vs NZ: भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडे कब है, कितने बजे से खेला जाएगा मुकाबला


shubman gill- India TV Hindi
Image Source : PTI
शुभमन गिल और माइकल ब्रेसवेल

India vs New Zealand 3rd Match Time and Date: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज जारी है। अब तक दो मैच हो चुके हैं और दोनों टीमों ने एक एक मैच जीता है, इससे सीरीज अभी बराबरी पर है। सीरीज का फैसला आखिरी मैच से होगा, जो अब कुछ ही वक्त बाद होना है। इस मैच में भी विराट कोहली और रोहित शर्मा मैदान पर नजर आएंगे। इस बीच आपको पता होना चाहिए कि सीरीज का ये आखिरी मैच कब है, कहां खेला जाएगा और सबसे बड़ी बात ये कि मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा। चलिए आपको ये सारी जानकारी देते हैं। 

18 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा मैच

टीम इंडिया का साल 2026 का तीसरा मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा। यानी मैच रविवार को होगा। मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होना है, जहां भारतीय टीम के आंकड़े काफी अच्छे हैं। टीम इंडिया यहां कभी कोई वनडे मैच नहीं हारी है। ये भारतीय टीम के लिए राहत की बात है। अगला मुकाबला सीरीज का डिसाइडर है, इसलिए इसको लेकर जबरदस्त रोमांच है। न्यूजीलैंड की टीम अभी तक कभी भारत में वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है। क्या ये सिलसिला आगे भी जारी रहेगा या फिर टूट जाएगा, ये रविवार रात को पता चलेगा। 

दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडे मुकाबला

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के शुरू होने की बात की जाए तो ये मुकाबला भी दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले यानी एक बजे टॉस होगा और ठीक डेढ़ बजे पहली बॉल फेंक दी जाएगी। अगर पूरा मुकाबला चला तो साढ़े नौ बजे तक खत्म भी हो जाएगा। बात अगर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की करें तो ये मैच आप जियो हॉट स्टार पर लाइव देख सकते हैं। वहीं टीवी पर मैच देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर जाना होगा। जहां अलग अलग भाषाओं में आप मैच देख सकते हैं। ये वनडे सीरीज का आखिरी मैच होगा। इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा। इसके बारे में भी हम आपको पूरी जानकारी देंगे। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आयुष बडोनी

न्यूजीलैंड टीम: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदि अशोक, क्रिश्चियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), जैक फाउल्क्स, मिच हे (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, निक केली, जेडन लेनोक्स, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, विल यंग।

यह भी पढ़ें

आईपीएल में अनसोल्ड रहे बल्लेबाज ने काटा गदर, इस टूर्नामेंट में ठोक दी सबसे ज्यादा सेंचुरी

डेविड वार्नर का एक और धमाका, विराट कोहली को एक झटके में छोड़ दिया पीछे

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *