
टीम इंडिया
टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर BCCI की ओर बड़ा ऐलान हुआ है। BCCI ने इस दौर के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज फरवरी में होगा। इस दौरे पर टीम इंडिया ODI और T20I सीरीज खेलेगी। हाल ही में वर्ल्ड चैंपियन बनी भारतीय टीम की कप्तानी दोनों फॉर्मेट में हरमनप्रीत कौर करेंगी। टीम की नजर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट-बॉल क्रिकेट में पहली बार सीरीज जीतने पर होगी।
नए चेहरों को मिला मौका
पिछले साल ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम में इस बार तीन नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वैष्णवी शर्मा, जी कमलिनी और कश्वी गौतम को टीम में जगह मिली है। वहीं, उमा छेत्री, यास्तिका भाटिया और प्रतिका रावल को इस दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिल सकी।
T20I टीम में 2 बदलाव
T20I टीम में श्रीलंका के खिलाफ पिछली सीरीज से सिर्फ दो बदलाव किए गए हैं। हरलीन देओल की जगह श्रेयांका पाटिल की वापसी हुई है, जो चोट से उबरकर टीम में लौटी हैं। इसके अलावा भारती फुलमाली को भी T20 टीम में शामिल किया गया है। फुलमाली ने 2019 में आखिरी बार भारत के लिए T20I मैच खेला था और अब लंबे अंतराल यानी लगभग 7 साल के बाद उनकी टीम में वापसी हुई है। ODI टीम में काशवी गौतम की वापसी खास मानी जा रही है। उन्हें सिर्फ ODI स्क्वॉड में शामिल किया गया है। हरलीन देओल को ODI टीम में जगह मिली है और T20I टीम से बाहर रखा गया है।
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज की शुरुआत 15 फरवरी से सिडनी में होगी। इसके बाद 24 फरवरी से ODI सीरीज खेली जाएगी। दोनों ही सीरीज में 3-3 मुकाबले खेले जाएंगे।
भारत की T20I टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, रेणुका ठाकुर, श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, भारती फुलमाली, श्रेयांका पाटिल।
भारत की ODI टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, रेणुका ठाकुर, श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), काशवी गौतम, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल।
यह भी पढ़ें
विराट कोहली के लिए लकी नहीं रहा है होल्कर स्टेडियम, 4 मैचों में बना पाए हैं सिर्फ इतने रन
