
अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के सरोवर में हाथ धोता और कुल्ला करता युवक
अमृतसर: पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के पवित्र सरोवर में एक मुस्लिम युवक ने हाथ धोए हैं और कुल्ला किया है। इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि इस पवित्र सरोवर में सिख श्रद्धालु स्नान करते हैं। इस मामले के सामने आने के बाद SGPC ने इस घटना पर ऐतराज जताया है।
एसजीपीसी के सचिव ने क्या कहा?
एसजीपीसी के सचिव कुलवंत सिंह मनन ने कहा कि बीते दिनों हुई घटना के संबंध में वह जांच कर रहे हैं। जो भी श्रद्धालु अन्य राज्यों से आते हैं या जो अन्य धर्म के हैं, उन्हें गुरु मर्यादा के बारे में जानकारी नहीं होती। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में अपनी कमेटी मेंबरों से मीटिंग्स भी कर रहे हैं, जिससे किसी को किसी प्रकार की मुश्किल का सामना न करना पड़े और जो भी तस्वीरें खींचना चाहते हैं, उनके संबंध में अभी अलग प्वाइंट पर तस्वीर खींचने के प्रबंध की चर्चा भी चल रही है।
कॉपी अपडेट हो रही है..
