सोलापुर-पुणे नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, कार सवार 5 लोगों की मौत; एक महिला घायल


सड़क हादसे में पांच लोगों की हुई मौत। - India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
सड़क हादसे में पांच लोगों की हुई मौत।

सोलापुर: महाराष्ट्र के सोलापुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सोलापुर से पुणे जाने वाले नेशनल हाइवे पर एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक घायल महिला को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है, जबकि अन्य मृतकों की पहचान की जा रही है। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग देवदर्शन के लिए पनवेल से अक्कलकोट जा रहे थे, तभी महोल के पास यह हादसा हो गया।  

पेड़ से टकराई कार

दरअसल, ये हादसा सोलापुर-पुणे नेशनल हाईवे पर हुआ है। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। फिलहाल घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं मृतकों की पहचान के लिए पुलिस की टीम प्रयास कर रही है। पुलिस ने बताया कि यह हादसा मोहोल के पास देवदरी पाटी के पास हुए इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक सभी लोग देवदर्शन के लिए पनवेल से अक्कलकोट जा रहे थे। इस दौरान रात करीब 12 बजे ड्राइवर ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार कार सड़क किनारे एक पेड़ से जाकर टकरा गई।

उदयपुर में चार लोगों की मौत

शनिवार तड़के हुए एक अन्य हादसे में उदयपुर में चार लोगों की मौत हो गई। यहां पुराने अहमदाबाद हाईवे पर दो कारों के बीच भीषण टक्कर हो गई। चार युवकों की मौत के अलावा इस हादसे में छह लोग घायल भी हो गए। ये हादसा सवीना थाना क्षेत्र में नेला तालाब के पास हुआ। चारों मृतक उदयपुर के रहने वाले थे। सवीना के थानाधिकारी अजयराज सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान सवीना के मुर्शिद नगर निवासी मोहम्मद अयान (17), बरकत कॉलोनी निवासी आदिल कुरैशी (14), मल्लातलाई निवासी शेर मोहम्मद (19) और सवीना निवासी गुलाम ख्वाजा (17) के रूप में हुई है। 

यह भी पढ़ें-

मनोज तिवारी के घर में हुई लाखों की चोरी, पुराना कर्मचारी ही निकला चोर; गिरफ्तार

‘…और पापा के खर्राटे बंद हो गए’, 7 साल की मासूम ने खोली मां की पोल, प्रेमी और हत्यारन बीवी को हुई उम्रकैद





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *