‘प्रिया नाराज है तो…’ मानहानि दावे पर संजय कपूर की बहन मंधिरा ने किया रिएक्ट, करिश्मा और बच्चों को लेकर कही ये बात


priya sachdev- India TV Hindi
Image Source : IG/@PRIYASUNJAYKAPUR @MANDHIRAKAPOORSMIT
मानहानि केस पर मंधिरा ने किया रिएक्ट

एक नया मोड़ आ गया है। संजय कपूर की 30 हजार करोड़ की संपत्ति को लेकर उनकी तीसरी पत्नी प्रिया कपूर और करिश्मा कपूर के बच्चों समायरा और कियान के बीच कानूनी विवाद चल रहा है, जिस पर हर रोज नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। इस मामले में संजय कपूर की बहन मंधिरा कपूर अपनी एक्स भाभी करिश्मा कपूर और उनके बच्चों की तरफ से बयानबाजी कर रही हैं और अब तक प्रिया कपूर पर कई बार टिप्पणी कर चुकी हैं। यूं तो मामला करिश्मा कपूर के बच्चों और संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव के बीच है, लेकिन मंधिरा कपूर स्मिथ की इस पूरे मामले में एंट्री और कमेंट ने उन्हें भी अब कानूनी मुश्किल में डाल दिया है। जिस पर अब खुद मंधिरा ने प्रतिक्रिया दी है।

प्रिया कपूर ने मंधिरा के खिलाफ दायर किया केस

बताया जा रहा है कि प्रिया कपूर ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सार्वजनिक रूप से उन पर टिप्पणी किए जाने को लेकर मंधिरा कपूर स्मिथ के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है। प्रिया द्वारा दायर शिकायत में कहा गया है कि उन पर की जा रही टिप्पणियां और दावे झूठे हैं और इससे उनकी प्रतिष्ठा को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा है। जबकि, मामला अभी भी विचाराधीन है। इस मामले पर अब मंधिरा ने भी प्रतिक्रिया दी है।

क्या बोलीं मंधिरा?

मंधिरा कपूर स्मिथ ने हिंदुस्तान टाइम्स से इस पूरे मामले पर बात की। बातचीत में मंधिरा ने कहा- ‘मैंने जो कुछ भी कहा है, वो कोर्ट में भी बताया गया है तो मैं मानहानि कैसे कर रही हूं। अगर मैं कुछ झूठ बोल रही हूं तो मुझे बताएं, क्योंकि मैं इस बात की गारंटी दे सकती हूं कि मैंने कोई भी बात झूठ नहीं कही है। मजे की बात तो ये है कि मुझे भी इस मानहानि के मुकदमे के बारे में सोशल मीडिया से पता चल रहा है। ये सब जो कुछ भी हो रहा है वो सिर्फ मामले को भटकाने की चालें हैं।’

प्रिया नाराज है तो मैं कुछ नहीं कर सकती- मंधिरा

मंधिरा आगे कहती हैं- ‘अगर प्रिया किसी बात को लेकर नाराज हैं तो मैं कुछ नहीं कर सकती। मैं जब भी अपनी मां के साथ बैठती हूं, वह मुझसे कहती हैं- सब कुछ वापस ले आओ। ये मेरे और तुम्हारे पिता ने बनाया था। ये सब जो हो रहा है, बहुत बुरा है। अगर प्रिया नाराज है तो इसमें मैं कुछ नहीं कर सकती। मैं उसे नाराज होने के लिए दोष नहीं दे सकती, लेकिन यही सच है। मेरी मां, जिन्होंने ये सब बनाया, आज उनके नाम पर कुछ नहीं है। जरा सोचिए, वो किस दौर से गुजर रही होंगी। कोई प्रिया को अलग नहीं कर रहा था। परिवार की विरासत में जो कुछ भी उसका है, उससे वो कोई नहीं छीन रहा। मेरे माता-पिता ने कभी भी ये प्लान नहीं बनाया था कि सब कुछ एक ही बच्चे को दे दिया जाए।’

करिश्मा और बच्चों के संपर्क में मंधिरा

मंधिरा ने आगे बताया कि वह लगातार करिश्मा और उनके बच्चों समायरा और कियान के साथ संपर्क में हैं। वह कहती हैं- ‘बच्चों ने अपना पिता और अपना सबसे अच्छा दोस्त खो दिया और मेरी मां ने  अपना बेटा। ये हम सबके लिए बहुत ही मुश्किल है। हर कोई सिर्फ पैसों के बारे में बात कर रहा है, लेकिन ये मेरे पिता की विरासत के बारे में भी है। वो (प्रिया) मेरे पिता के बारे में कह रही हैं कि उन्होंने कंपनी को बर्बाद कर दिया था और संजय ने इसे ऊपर उठाया… तो ये सच नहीं है। कंपनी तब भी बहुत अच्छा कर रही थी। तो क्या मुझे उसके खिलाफ मानहानि का केस करना चाहिए?’

ये भी पढ़ेंः संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ हो गई पोस्टपोन? आलिया-रणबीर और विक्की की फिल्म पर आया बड़ा अपडेट

‘कम्युनल’ विवाद के बीच एआर रहमान का सहारा बनीं बेटियां, पिता के अपमान से दुखा दिल, बोलीं- ‘असहमत हों, मगर…’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *