
ट्रंप ने शेयर की झंडा गाड़ते हुए तस्वीर।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार ग्रीनलैंड को लेकर दावे कर रहे हैं। वहीं ग्रीनलैंड को लेकर यूरोप और अमेरिका अब आमने-सामने दिख रहे हैं। इस पूरी घटना के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को देखने के बाद अब डेनमार्क सहित यूरोप के कई देशों में चिंता बढ़ गई है। डोनाल्ड ट्रंप इस तस्वीर में खुद को ग्रीनलैंड की जमीन पर झंडा गाड़ते हुए दिखाया है। इस फोटो में ट्रंप के साथ जेडी वेन्स और मार्क रुबियो भी दिख रहे हैं। वहीं तस्वीर में एक बोर्ड पर लिखा है, “ग्रीनलैंड- यूएस क्षेत्र- EST 2026″।
खबर अपडेट की जा रही है…
