
आर्मी मैन का ट्रेलर जारी
बॉक्स ऑफिस पर बैक टू बैक कई बड़ी फिल्में रिलीज के लिये तैयार हैं। बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा, भोजपुरी सिनेमा तक में कई शानदार फिल्में दस्तक देंगी। समय-समय पर कुछ ऐसी फिल्में सिनेमाघरों में आती हैं, जो कई बिग बजट फिल्मों पर भी भारी पड़ जाती हैं। अब 26 जनवरी से पहले भी सिनेमाघरों में कई शानदार फिल्मों की दस्तक होने वाली है। इस लिस्ट में देशभक्ति का संदेश देती एक और फिल्म ‘आर्मी मैन’ का नाम भी शुमार हो गया है, जो बड़े पर्दे पर धमाके के लिए तैयार है। फिल्म में नय्यूम खान लीड रोल में नजर आएंगे।
बाहुबली के कालकेय राजा ‘इंकोशी’ फिर बरसाएगा कहर
‘आर्मी मैन’ में ब्लॉकबस्टर ‘बाहुबली’ में खूंखार खलनायक ‘कालकेय राजा’ भी नजर आएगा, जिसने महिष्मति सम्राज्य पर कब्जा करने के लिए बाहुबली और भल्लालदेव को ललकारा था। बाहुबली में कालकेय राजा इंकोशी का किरदार मशहूर अभिनेता प्रभाकर ने निभाया था, जो इस बार नय्यूम खान को जबरदस्त टक्कर देते नजर आएंगे। प्रभाकर इस फिल्म के साथ एक बार फिर अपने खूंखार अंदाज से दर्शकों के रोंगटे खड़े करने के लिए तैयार हैं। तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में 120 से ज्यादा फिल्मों में काम के लिए मशहूर प्रभाकर अब ‘आर्मी मैन’ में दमदार एक्शन दिखाते नजर आने वाले हैं।
आर्मी मैन की कास्ट
इस फिल्म की बात करें तो इसमें नय्यूम खान, मनोज जोशी, गोविंद नामदेव, शहबाज़ खान, बाहुबली फेम विलेन प्रभाकर, मुकेश भट्ट, ज्ञान प्रकाश, शालिनी चौहान जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशक बाबू भट्ट और निर्माता नय्यूम खान हैं। हाल ही में नय्यूम खान फिल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म का ट्रेलर जारी किया, जिसमें जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिल रहे हैं। फिल्म के एक्शन सीन और डायलॉग्स ने दर्शकों के बीच धूम मचा दी है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो ये 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है, जो कई एक्शन सीन्स और जबरदस्त डायलॉग्स से भरा है। फिल्म में नय्यूम खान और प्रभाकर के अलावा मनोज जोशी और गोविंद नामदेव जैसे चर्चित कलाकार भी नजर आएंगे। इसके अलावा 90 के दशक के सबसे चर्चित बॉलीवुड खलनायकों में से एक शहबाज खान भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
ये भी पढ़ेंः ‘आज बहुत समय बाद…’, बर्थडे पार्टी में पवन सिंह ने खोया आपा, मारने के लिए बढ़े आगे, वीडियो वायरल
Panchayat Season 5 Release: फुलेरा से आई बड़ी खबर! ‘पंचायत 5’ की रिलीज हुई तय
