Border 2 Advance Booking: रिलीज से पहले ही बजा जीत का बिगुल, बॉक्स ऑफिस की जंग में निकली आगे, बमफाड़ ओपनिंग करेगी सनी देओल की फिल्म


border 2- India TV Hindi
Image Source : T SERIES INSTAGRAM
सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी।

सनी देओल की बहुप्रतीक्षित देशभक्ति ड्रामा ‘बॉर्डर 2’ अब रिलीज से बस एक कदम दूर है और बॉक्स ऑफिस पर इसके असर के संकेत पहले ही मिलने लगे हैं। 23 जनवरी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही ऐसी हलचल मचा दी है कि ट्रेड एनालिस्ट्स से लेकर दर्शकों तक, हर कोई इसकी ओपनिंग पर नजरें टिकाए बैठा है। खास बात यह है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग ने महज 48 घंटों में ऐसे आंकड़े छू लिए हैं, जो इसे इस साल की सबसे बड़ी ओपनर्स में शामिल कर सकते हैं। ये अब तय हो चुका है कि फिल्म की शुरुआत दमदार होने वाली है। पहले दिन की कमाई से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बड़ा फायदा मिलेगा।

रिलीज से पहले ही दिखा जनता का जबरदस्त क्रेज

सोमवार सुबह भारत में ‘बॉर्डर 2’ की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी और तभी से टिकट खिड़कियों पर फिल्म का दबदबा देखने को मिल रहा है। देशभक्ति, बड़े स्टार्स और आइकॉनिक फिल्म ‘बॉर्डर’ की विरासत, इन तीनों का असर साफ नजर आ रहा है। पहले दिन फिल्म देखने की चाहत इतनी तेज है कि कई शहरों में शुरुआती शोज तेजी से हाउसफुल की ओर बढ़ रहे हैं।

एडवांस बुकिंग में करोड़ों की छलांग

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ ने हिंदी 2डी फॉर्मेट में अब तक 1,02,750 से ज्यादा टिकट बेच डाले हैं। बिना ब्लॉक सीटों के फिल्म की प्री-सेल कमाई 3.34 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। वहीं अगर ब्लॉक सीटों को भी शामिल किया जाए तो यह आंकड़ा बढ़कर 6.58 करोड़ रुपये हो जाता है। ये आंकड़े 21 जनवरी सुबह 9 बजे तक के हैं और ट्रेड जानकारों का मानना है कि अगले 48 घंटों में इसमें जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा। अब जबकि रिलीज़ में दो दिन बाकी हैं, उम्मीद की जा रही है कि एडवांस बुकिंग का कुल आंकड़ा आसानी से 10 करोड़ रुपये के पार निकल सकता है। यह संकेत देता है कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत कर सकती है।

कई फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है ‘बॉर्डर 2’

दिलचस्प बात यह है कि रिलीज से पहले ही ‘बॉर्डर 2’ ने कई बड़ी फिल्मों के एडवांस बुकिंग रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सनी देओल की पिछली हिट फिल्म ‘जाट’, जिसने एडवांस बुकिंग में 2.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, उसे ‘बॉर्डर 2’ काफी पीछे छोड़ चुकी है। इतना ही नहीं, हालिया हिट फिल्म ‘धुरंधर’ और पैन इंडिया एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ की एडवांस बुकिंग से भी ‘बॉर्डर 2’ आगे निकल चुकी है। हालांकि सनी देओल की अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर ‘गदर 2’ ने एडवांस बुकिंग में 17.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी, और फिलहाल ‘बॉर्डर 2’ उस आंकड़े से नीचे है। लेकिन चूंकि अभी दो दिन की बुकिंग बाकी है, ऐसे में इसके और तेजी से बढ़ने की पूरी संभावना है।

विरासत और नए सितारों का मेल

‘बॉर्डर 2’ जेपी दत्ता की 1997 की ऐतिहासिक हिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जिसने भारतीय सिनेमा में देशभक्ति फिल्मों को नई पहचान दी थी। इस बार निर्देशन की कमान अनुराग सिंह ने संभाली है। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने मिलकर किया है। गणतंत्र दिवस से ठीक पहले रिलीज हो रही यह फिल्म न सिर्फ भावनाओं को छूने का दावा करती है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर एक नया इतिहास रचने की तैयारी में भी नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें: Border 2 Cast Fees: सनी देओल, दिलजीत या फिर वरुण धवन, कौन ले रहा सबसे मोटी फीस, कमाई में है जमीन-आसमान का फर्क

बवंडर लेकर आ रही ‘बॉर्डर 2’, पहले दिन ही सनी देओल के बॉक्स ऑफिस रॉकेट से हिलेगा ‘धुरंधर’ का ताज

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *