एलन मस्क को अंतरिक्ष की दुनिया में टक्कर देंगे जेफ बेजोस, सैटेलाइट इंटरनेट बाजार में करेंगे महामुकाबला


Jeff Bezos-Elon Musk- India TV Hindi
Image Source : X/AP
जेफ बेजोस-एलन मस्क

Jeff Bezos Space Company: अमीरी की दुनिया में टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क की अमेजन के फाउंडर जेफ बजोस के बीच टक्कर चलती ही रहती है लेकिन अब जेफ बेजोस की अंतरिक्ष कंपनी ब्लू ओरिजिन सैटेलाइट इंटरनेट बाजार में एंट्री करने की तैयारी कर रही है। इसके जरिए ये एलन मस्क की स्पेसएक्स और उसकी स्टारलिंक सेवा के लिए एक नए कॉम्पीटीटर के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर रही है। कंपनी ने टेरावेव के नाम से कम्यूनिकेशन नेटवर्क की प्लानिंग की घोषणा की है।

कब से शुरू होंगी जेफ बेजोस की कंपनी की सर्विसेज

ब्लू ओरिजिन ने बताया कि वह 2027 की चौथी तिमाही में टेरावेव सैटेलाइट ग्रुप की तैनाती शुरू करने की योजना बना रही है। कंपनी के मुताबिक इस नेटवर्क में 5408 सैटेलाइट शामिल होंगे जो पृथ्वी की निचली और मध्यम कक्षा में लगभग 100 मील से लेकर लगभग 21,000 मील की ऊंचाई पर संचालित होंगे।

स्टारलिंक के मुकाबले इन इलाकों पर होगा फोकस

स्टारलिंक की तुलना में ब्लू ओरिजिन ने कहा कि टेरावेव का फोकस इंड्स्ट्री कस्टमर्स, डेटा सेंटर्स और सरकारी एजेंसियों पर होगा। कंपनी ने बताया कि यह नेटवर्क उन इलाकों के लिए है जहां फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर बिछाना मुश्किल, महंगा या समय लेने वाला है, जिसमें दूरदराज के इलाके और ग्रामीण और सब-अर्बन इलाके शामिल हैं जहां भरोसेमंद हाई-स्पीड इंटरनेट की सीमित पहुंच है। वहीं स्टारलिंक मुख्य तौर पर रेसीडेंशियल यूजर्स को टार्गेट करता है।

ब्लू ओरिजिन सीधे तौर पर स्टारलिंक के साथ कॉम्पीटीशन में उतरा

इस कदम से ब्लू ओरिजिन सीधे तौर पर स्टारलिंक के साथ कॉम्पीटीशन में उतर गया है, जो फिलहाल सैटेलाइट इंटरनेट बाजार में लीडर है। कंपनी के खुलासों के मुताबिक स्टारलिंक के 9,000 से अधिक उपग्रह कक्षा में हैं और यह विश्व स्तर पर लगभग नौ मिलियन यूजर्स को सर्विस प्रदान करती है। तेजी से विस्तार के कारण सीमित ब्रॉडबैंड रीच वाले इलाकों में इसकी प्रमुखता बढ़ रही है।

यह ऐलान ऐसे समय में आया है जब अमेजन पिछले साल प्रोजेक्ट कुइपर का नाम बदलकर लियो रखने के बाद अपनी खुद की सैटेलाइट इंटरनेट सिस्टम का प्रोडक्शन जारी रखे हुए है। अप्रैल 2025 से अमेजन ने यूनाइटेड लॉन्च एलायंस और स्पेसएक्स सहित साझेदारों के पार्टनरशिप से 180 उपग्रहों का प्रक्षेपण किया है। इसके अलावा कई रिपोर्ट्स से हिंट मिलता है कि भविष्य के कुछ प्रक्षेपणों में ब्लू ओरिजिन के प्रक्षेपण यानों का उपयोग किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें

Budget 2026: बजट से टेक सेक्टर की मांग, AI को स्ट्रेटेजिक नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर के तौर पर मिले मदद





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *