Border 2 First Review: बेटे को मुखाग्नि देंगे सनी देओल, रुला देगा ये इमोशनल सीन, रिलीज से पहले ही सामने आया रिव्यू


Sunny Deol- India TV Hindi
Image Source : T SERIES INSTAGRAM
सनी देओल।

1997 की ब्लॉकबस्टर वॉर फिल्म ‘बॉर्डर’ का इंतजार अब खत्म होने को है। फिल्म का सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ बस कुछ ही घंटों में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है, और इस बार भी दर्शकों का उत्साह किसी हद से कम नहीं है। सोशल मीडिया और टिकटिंग प्लेटफॉर्म्स पर इस फिल्म का क्रेज सातवें आसमान पर है। प्री-सेल के आंकड़े खुद कहानी कह रहे हैं, हर घंटे लगभग 4000 टिकट बिक रहे हैं, जो दर्शकों की बेसब्री और फिल्म के प्रति उनकी दीवानगी को दर्शाता है।

फैंस की बेसब्री और एक्साइटमेंट

बॉर्डर के फैंस 1997 की मूल फिल्म में दिखाए गए देशभक्ति और भावनाओं के मिश्रण को अब ‘बॉर्डर 2’ में देखने के लिए बेताब हैं। इसके पहले रिव्यू ने तो फैंस के उत्साह को और बढ़ा दिया है। अभिषेक नामक एक यूजर ने एक्स प्लेटफॉर्म पर सेंसर स्क्रीनिंग के दौरान अपनी प्रतिक्रिया साझा की, जिसमें उन्होंने फिल्म के भावुक सीन का जिक्र किया। अभिषेक ने लिखा, ‘बॉर्डर 2 की सेंसर स्क्रीनिंग में जिस सीन ने लोगों को भावुक कर दिया, वह था जब सनी देओल का किरदार अपने शहीद बेटे का अंतिम संस्कार कर रहा था। यह सीन किसी भी पिता को भावनात्मक रूप से छू जाएगा।’

यहां देखें पोस्ट

इस समीक्षा से साफ है कि फिल्म सिर्फ युद्ध की कहानी नहीं बल्कि इमोशंस और परिवारिक बंधनों पर भी जोर देती है। सेना और उनके परिवारों के इमोशनल संघर्ष को बड़े ही संवेदनशील अंदाज़ में पेश किया गया है, जो दर्शकों को जोड़ता है।

सनी देओल का देशभक्ति भरा कमबैक

बॉर्डर 2 में सबसे बड़ी चर्चा का विषय है सनी देओल का कमबैक। 1997 की ओरिजिनल फिल्म में उनके देशभक्ति भरे किरदार को दर्शकों ने भरपूर सराहा था। अब सीक्वल में भी वे उसी देशभक्त अंदाज में नजर आएंगे। अभिषेक के रिव्यू के अनुसार सनी देओल का प्रदर्शन फिल्म का भावनात्मक केंद्र बिंदु है और यह उनकी उम्र और अनुभव को देखते हुए भी बेहद प्रभावशाली लग रहा है। सनी देओल अकेले ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने मूल फिल्म के सीक्वल में वापस आए हैं और यही बात उन्हें और फिल्म को और खास बनाती है। उनके किरदार की गहराई और उनके देशभक्ति के भाव दर्शकों को बड़े पर्दे पर जोड़ने में कामयाब होंगे।

बॉर्डर 2 का स्टारकास्ट और टीम

अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सनी देओल के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में सोनम बाजवा, मेस्दा राणा, मोना सिंह और पटमवीर चीमा भी अहम किरदार निभा रहे हैं। प्रोड्यूसर्स भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने मिलकर इस फिल्म को बड़े पैमाने पर तैयार किया है। फिल्म की रिलीज की तारीख भी खास है, यह गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में आएगी। इसका समय और रिलीज तारीख दर्शकों के लिए इसे और प्रतीक्षित बनाती है।

वॉर, इमोशन और राष्ट्रभक्ति का मिश्रण

सीक्वल की कहानी केवल युद्ध पर आधारित नहीं है। यह देशभक्ति, परिवार, व्यक्तिगत बलिदान और सेना की चुनौतियों को बड़े भावनात्मक तरीके से पेश करती है। फिल्म का एक सीन, जहां सनी देओल अपने शहीद बेटे को अंतिम विदाई दे रहे हैं, इसे और भी असरदार बनाता है। फिल्म के पहले रिव्यू और टिकट प्री-सेल के आंकड़े साफ कर रहे हैं कि बॉर्डर 2 सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक और इमोशनल इवेंट बन चुकी है। फैंस इसे पहली रिलीज डे पर बड़े उत्साह के साथ देखने के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें: Dhurandhar OTT Release: बॉक्स ऑफिस के बाद अब घर-घर में आएगी ‘धुरंधर’ की आंधी, हो गया तय, कब और कहां होगी रिलीज

Border 2 Box Office Prediction: पहले दिन ही सनी देओल छीन लेंगे रणवीर सिंह और विक्की कौशल का ताज

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *