शाही विलायती परिवार से आती हैं सनी देओल की पत्नी, ग्लैमर की दुनिया से रहती हैं कोसों दूर, प्यार में बदली थी बचपन की दोस्ती


Sunny Deol And Wife Pooja Deol at son's wedding- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@WISHNWED
सनी देओल और पूजा देओल अपने बेटे और बहू के साथ

बॉर्डर 2 के हीरो सनी देओल बीते दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं। आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में सनी देओल की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। साथ ही मोना सिंह के साथ उनकी ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री भी खूब सराही जा रही है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि सनी देओल की असल जिंदगी की हीरोइन शाही विलायती परिवार से आती हैं और उनकी बचपन की दोस्त रही हैं। आज जानते हैं सनी देओल की असल जिंदगी की लवस्टोरी और कौन हैं उनकी पत्नी पूजा देओल?

रॉयल ब्रिटिश परिवार से ताल्लुक रखती हैं पूजा देओल

बहुत कम लोग जानते हैं कि सनी देओल की पत्नी पूजा आधी भारतीय और आधी ब्रिटिश हैं। 1957 में जन्मीं पूजा के पिता कृष्ण देव महल भारतीय मूल के हैं और लंदन में रहते थे, जबकि उनकी मां जून सारा महल ब्रिटिश हैं। पूजा का संबंध एक शाही ब्रिटिश परिवार से है क्योंकि उनकी मां जून सारा का शाही परिवार से संबंध है। पूजा देओल का जन्म लिंडा देओल के रूप में हुआ था और वह सनी देओल की बचपन की दोस्त थीं। अभिनेता से शादी के बाद ही पूजा ने अपना नाम बदला। पूजा देओल सार्वजनिक रूप से कम ही नजर आती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पूजा ने एक बार अभिनय में भी हाथ आजमाया था? उन्होंने 1966 में आई फिल्म ‘हिम्मत’ में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी। हालांकि पूजा देओल, देओल फैन्स के लिए एक रहस्य ही हैं, लेकिन कहा जाता है कि वह पेशे से लेखिका हैं और उन्होंने अपने ससुर धर्मेंद्र, पति सनी देओल और देवर बॉबी देओल अभिनीत फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ की पटकथा में बिना श्रेय दिए योगदान दिया था।

1984 में की थी शादी

पूजा और सनी देओल ने 1984 में शादी की, सनी देओल के बॉलीवुड में सफल डेब्यू के ठीक एक साल बाद। दोनों ने पंजाबी रीति-रिवाजों से शादी की। शादी के बाद दोनों ने लंबी दूरी का रिश्ता बनाए रखा, क्योंकि पूजा उस समय लंदन में रहती थीं। सनी देओल अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच अक्सर उनसे मिलने जाते थे। उनकी शादी की तस्वीरें लीक हो गईं और एक पत्रिका में प्रकाशित हुईं। उस समय सनी देओल ने तस्वीरों को फर्जी बताया और शादी होने से इनकार किया। हालांकि इस जोड़े ने एक निजी समारोह में शादी की लेकिन लंबे समय तक अपनी शादी को गुप्त रखने का फैसला देओल परिवार ने किया था। इसके पीछे मुख्य कारण यह था कि वे नहीं चाहते थे कि सनी की निजी जिंदगी उनके नवस्थापित फिल्मी करियर पर असर डाले। पूजा और सनी दो बेटों, करण देओल और राजवीर देओल के माता-पिता हैं।

लाइमलाइट से दूर रहती हैं पूजा देओल

सनी देओल शादी के बाद से लगातार फिल्मी दुनिया में छाए रहे और आज भी उनका स्टारडम बरकरार है। आज शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर 2 में भी सबसे बड़े स्टार सनी देओल ही रहे हैं। लेकिन उनकी पत्नी पूजा देओल अक्सर ही लाइमलाइट से दूर रही हैं। बीते दिनों उनके बेटे करण देओल की शादी में जरूर नजर आई थीं। लेकिन इसके अलावा कभी भी किसी पब्लिक ईवेंट में हिस्सा नहीं लेतीं। 

  ये भी पढ़ें- 2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहीं Taapsee Pannu, कोर्ट में करेंगी जिरह, Assi में लड़ेंगी इंसाफ की लड़ाई

दीपिका पादुकोण का हीरो, जो कभी पहनता था उतरन के जूते, अब निभाएगा धर्मगुरू का किरदार, जेनिफर लोपेज गाएंगी गाना?

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *