
राजस्थानी ग्रुप ने गाया गाना।
Viral Video: इस्माइल लांगा समूह के राजस्थानी लोक कलाकारों ने शकीरा के हिट गाने ‘वाका वाका (दिस टाइम फॉर अफ्रीका)’ का एक अनूठा राजस्थानी वर्जन तैयार किया है। इस वीडियो में अंग्रेजी के हिट गाने को राजस्थानी संगीत और संस्कृति के पारंपरिक मिश्रण के साथ पेश किया गया है। अपलोड होने के महज एक दिन के भीतर ही सोशल मीडिया पर इसे 66,700 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ismaillanga_official नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में, रंगीन पारंपरिक पोशाक पहने कलाकार प्रतिष्ठित वाका वाका गीत की धुन पर गाते और नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो दक्षिण अफ्रीका में 2010 फीफा विश्व कप का आधिकारिक गीत था। कलाकारों ने गीत के बोल बदलकर “वेलकम टू राजस्थान” कर दिए हैं और उसमें “खम्मा घानी” जैसे वाक्यांश जोड़े हैं। उन्होंने राजस्थानी लोक तत्वों को शामिल करते हुए इस क्षेत्र की मेहमाननवाजी और संस्कृति को प्रदर्शित किया है।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं
यूजर्स ने कलाकारों की क्रिएटिविटी और ऊर्जा की खूब तारीफ की है। उन्होंने इस परफॉर्मेंस की तुलना शकीरा की ओरिजिनल परफॉर्मेंस से भी की है। एक यूजर ने लिखा कि, ‘मेरे पिता ने जयपुर को अपना गृहनगर चुना था, इसलिए यह मुझे बहुत सारी भावनाएं देता है।’ दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘दाल बाटी चूरमा खाने के बाद शकीरा।’ तीसरे यूजर ने लिखा कि, ‘अपने राजस्थानी ने तो..सखिरा को भी बोल्ड कर दिया। राजस्थान में आपका स्वागत है..प्यारा।’
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें –
भारत का इकलौता शहर, जहां पुलिस की वर्दी खाकी नहीं सफेद है; नाम सुनकर यकीन नहीं होगा
