मऊ: गार्ड को कुर्सी से बांधकर अस्पताल से डायलिसिस मशीन उठा ले गए चोर, CCTV में कैद हुई वारदात


अस्पताल से डायलिसिस मशीन चोरी कर ले गए चोर। - India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
अस्पताल से डायलिसिस मशीन चोरी कर ले गए चोर।

मऊ: जिले के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मिर्जाहादीपुरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां आजमी अस्पताल में चोरों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए सुरक्षा गार्ड को कुर्सी से बांधकर लाखों रुपये की डायलिसिस मशीन लारी में डालकर चोरी कर ली। पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। चोरों की पहचान करने का प्रयास भी किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही मामले की खुलासा कर लिया जाएगा। 

गार्ड को बंधक बनाकर की चोरी

मिली जानकारी के अनुसार, मऊ जनपद के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मिर्जाहादीपुरा स्थित आजमी अस्पताल में देर रात चोर घुस आए। चोरों ने पहले अस्पताल में तैनात गार्ड को बंधक बनाया और उसे कुर्सी से बांध दिया। इसके बाद चोर बड़ी आसानी से डायलिसिस मशीन को लेकर फरार हो गए। चोरी के बाद जब सीसीटीवी फुटेज सामने आया तो घटना की पुष्टि हुई। सीसीटीवी फुटेज के वायरल होते ही अस्पताल प्रबंधन और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि इस तरह की दुस्साहस भरी वारदात से अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

जांच में जुटी पुलिस की टीम

मामले को लेकर जब दक्षिण टोला थानाध्यक्ष बसंत लाल से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि चोरी गई डायलिसिस मशीन पुरानी थी, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 15 से 17 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मामले में कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। अस्पताल मालिक को थाने बुलाया गया है और तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का इसमें आगे कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। (इनपुट- राकेश)

यह भी पढ़ें-

बेल्लारी: BJP विधायक जनार्दन रेड्डी के घर में लगी आग, साजिश की आशंका; कांग्रेस विधायक के समर्थकों से हुई थी झड़प

आज बारिश होगी या नहीं? कितना गिरा तापमान, जानें दिल्ली, लखनऊ, जयपुर और पटना में मौसम का अलर्ट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *