
रिपब्लिक डे 2026 गूगल जेमिनी प्रॉम्प्ट्स
Republic Day 2026: भारत का 77वां गणतंत्र दिवस कल यानी 26 जनवरी 2026 को मनाया जाएगा और पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आएगा। राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस पर परेड का आयोजन होगा और तमाम संस्थानों,स्कूलों, कॉलेजों आदि में भी रिपब्लिक डे धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। भारत 26 जनवरी को अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है जो भारतीय संविधान के लागू होने का प्रतीक है। 1950 में इसी दिन भारत आधिकारिक तौर पर न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के सिद्धांतों द्वारा निर्देशित एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य बन गया था।
देशभक्ति के रंगों में रंगा देखना है खुद को?
अगर आप भी अपने आप को देशभक्ति के रंगों में रंगा देखना चाहते हैं लेकिन आपके पास इससे जुड़े कपड़े और साजो-सामान नहीं हैं तो आपके पास एक ऐसा टूल है जो आपको इन सब के बिना भी तिरंगे के रंगों से सजा और देशभक्ति के रंगों में रंगा दिखा सकता है। ये तरीका है ‘गूगल जेमिनी का नैनो बनाना’… जी हां इसके जरिए आप अपनी ऐसी तस्वीरें क्रिएट कर सकते हैं जो भले ही आपने ना खिंचवाईं हो लेकिन आपको पूरी तरह तिरंगे और देशभक्ति के रूप में सजा-धजा दिखा सकता है। बस आपके इसके लिए कुछ प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल करना होगा।
कैसे बनाएं अपनी पसंदीदा तस्वीर?
सबसे पहले आपको अपनी कोई क्लियर इमेज को अपलोड करना होगा। इसके बाद आप सही प्रॉम्प्ट के जरिए तस्वीरें क्रिएट कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल एआई स्टूडियो की वेबसाइट या गूगल जेमिनी ऐप पर जाना होगा। इसके बाद नैनो बनाना सेलेक्ट करने के बाद ‘+’ आइकन को दबाकर अपनी फोटो अपलोड करनी होगी। फिर आपको सही प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करना होगा। इस तरह से आप मनचाही तस्वीरें क्रिएट कर पाएंगे और इसके लिए हम यहां आपके लिए खास तौर पर हिंदी प्रॉम्प्ट्स लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने गूगल जेमिनी नैनो बनाना टैब में जाकर पेस्ट करें और अपनी गणतंत्र दिवस स्पेशल तस्वीरें बना लें। अगर आप हिंदी में प्रॉम्प्ट्स देकर तस्वीरें बनाना चाहते हैं तो यहां दिए प्रॉम्प्ट्स को कॉपी करें और अपनी तस्वीर को जेमिनी में अपलोड करने के बाद उसके नीचे ये डाल दें। आपकी रिपब्लिक डे स्पेशल फोटो तैयार हो जाएगी।
प्रॉम्प्ट-1

रिपब्लिक डे 2026 जेमिनी प्रॉम्प्ट्स
अपलोड की गई महिला की तस्वीर को अति-यथार्थवादी स्टूडियो फोटोग्राफ़ में बदलें। महिला का चेहरा मूल तस्वीर जैसा ही रहना चाहिए। तस्वीर में महिला को सीधे खड़े होकर दाहिने हाथ से सम्मानपूर्वक सलामी देते हुए दिखाया जाना चाहिए। उन्हें औपचारिक देशभक्तिपूर्ण रूप देने के लिए एक साफ सफेद कुर्ती और तिरंगे दुपट्टे में पहनाएं। महिला के बाएं हाथ में तिरंगी चूड़ियां होनी चाहिएं। पृष्ठभूमि को गणतंत्र दिवस से प्रेरित एक न्यूनतम स्टूडियो जैसा रखें, जिसमें तिरंगे की हल्की रोशनी की लकीरें हों और पृष्ठभूमि में एक बड़ा भारतीय ध्वज धीरे से लहरा रहा हो। सिनेमाई, हल्के दानेदार फिल्म टेक्सचर और शांत, गौरवपूर्ण वातावरण के साथ प्राकृतिक, दिशात्मक प्रकाश का उपयोग करें।
प्रॉम्प्ट- 2

रिपब्लिक डे 2026 जेमिनी प्रॉम्प्ट्स
महिला की अपलोड की गई तस्वीर को अति-यथार्थवादी स्टूडियो फोटोग्राफ में बदलें, चेहरा मूल तस्वीर जैसा ही रहे। महिला को आत्मविश्वास से आगे बढ़ते हुए थोड़ा ऊपर की ओर देखते हुए मुद्रा को पुनः परिभाषित करें जो प्रगति और नेतृत्व का प्रतीक है। उसे आधुनिक देशभक्तिपूर्ण रूप देने के लिए हल्के केसरिया रंग की कुर्ती और सफेद दुपट्टा पहनाएं जिसकी किनारी तिरंगी हो, और दुपट्टे के ऊपर तिरंगे रंग का लैपल पिन लगाएं। पृष्ठभूमि को एक नाटकीय स्टूडियो दृश्य के रूप में सेट करें जिसमें हल्की धुंध, तिरंगे रंग की प्रकाश किरणें और दूर से उभरता हुआ एक विशाल भारतीय ध्वज दिखाई दे। सिनेमाई प्रकाश व्यवस्था का उपयोग करें जिसमें थोड़ा कम संतृप्त, दानेदार फिल्म सौंदर्य और एक शक्तिशाली, प्रेरणादायक माहौल हो।
प्रॉन्प्ट- 3

रिपब्लिक डे 2026 जेमिनी प्रॉम्प्ट्स
अपलोड की गई महिला की तस्वीर की चेहरे की विशेषताओं को बिल्कुल वैसे ही रखते हुए स्टूडियो फोटोग्राफ में बदलें। महिला को हाथ जोड़कर सम्मानपूर्वक ‘नमस्ते’ करते हुए मुद्रा में दिखाएं। इन्हें केसरिया कुर्ते के ऊपर बेज या ऑफ-व्हाइट रंग की एथनिक जैकेट पहनाएं ताकि वे सांस्कृतिक और सुरुचिपूर्ण दिखें। बैकग्राउंड को भारत की विरासत से प्रेरित स्टूडियो फोटोग्राफ के रूप में सेट करें जिसमें अशोक चक्र की बनावट और हल्की रोशनी में जगमगाता भारतीय तिरंगा झंडा दिखाई दे। सिनेमाई ग्रेन के साथ गर्म परिवेश प्रकाश का उपयोग करें और एक शांत गरिमामय वातावरण बनाएं।
ये भी पढ़ें
BSNL का रिपब्लिक डे ऑफर: नए प्लान में साल भर 2.6GB डेटा रोज, अनलिमिटेड कॉलिंग और कीमत केवल इतनी
