
सूर्यकुमार यादव
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का पहला मैच अब केवल 12 दिन की दूरी पर है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नाटक अभी तक खत्म नहीं हुई है। पीसीबी ने भले ही विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया हो, लेकिन अभी तक इस टूर्नामेंट में खेलने को लेकर आखिरी फैसला नहीं लिया है। इस बीच पाकिस्तान से एक नई रिपोर्ट निकलकर सामने आ रही है। जिससे पता चलता है कि पीसीबी नई नौटंकी की स्क्रिप्ट तैयार करने में लगा है।
पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने की पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बात
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी से सोमवार को अब से कुछ ही देर पहले अपने प्लेयर्स के साथ मुलाकात की। नकवी ने पहले ही कहा था कि जो टीम विश्व कप के लिए चुनी गई है, उनसे वे मिलना चाहते हैं और बात करेंगे। इस बैठक में क्या हुआ, इसका खुलासा तो नहीं हो पाया है, लेकिन जानकारी हाथ लगी है कि कप्तान सलमान अली आगा सहित सभी खिलाड़ियों ने कहा है कि पाकिस्तान की सरकार और पीसीबी जो भी फैसला लेना वे उनके साथ हैं। फिलहाल तैयारियों को रोका गया है।
भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पीछे हट सकता है पाकिस्तान
इस बीच जो बड़ी खबर आ रही है, वो ये है कि पाकिस्तान इस तरह का प्लान बना रहा है कि वे आईसीसी टी20 विश्व कप का तो बहिष्कार नहीं करेगा, लेकिन भारत के साथ होने वाले मुकाबले से पीछे हट सकता है। जानकारी मिली है कि आज शाम को ही पीसीबी चीफ नकवी और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के बीच भेंट होनी है, इसी के बाद आखिरी फैसला लिया जाएगा। अगर ज्यादा नाटक नहीं किया गया तो पाकिस्तान आज देर शाम तक इस मामले पर अपनी राय साफ कर देगा।
बिना भारत से खेले भी अगले राउंड में जा सकता है पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2026 में मुकाबला 15 फरवरी को होना है, ये मैच कोलंबो में खेला जाना है। पाकिस्तान इसी मैच से हटने का प्लान बना रहा है। जियो न्यूज के हवाले से ये जानकारी मिली है। खास बात ये भी है कि इस मैच को खेलने के बाद भी उसे कुछ हासिल नहीं होगा, केवल दो अंक जाएंगे। जो वे बिना खेले ही भारत को दे सकता है। साथ ही टी20 विश्व कप से बाहर भी नहीं होगा। पाकिस्तान के ग्रुप में भारत के अलावा बाकी ऐसी टीमे हैं, जिनके खिलाफ अगर पाकिस्तान ने थोड़ा सा भी ठीक खेला तो वे अगले राउंड में जा सकते हैं।
अब और बेइज्जती झेलने की स्थिति में नहीं है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
पाकिस्तान की टीम जब भी टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ उतरी है, उसे हर बार हार का ही सामना करना पड़ा है। पिछले साल सितंबर में एशिया कप खेला गया था, तब दोनों टीमों के बीच कुल तीन मैच खेले गए थे, सभी मैच भारतीय टीम ने अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की थी। अब फिर से साल 2026 की फरवरी में पाकिस्तानी टीम एक और मैच भारत न हार जाए और उसकी फजीहत हो, इससे बचने के लिए पीसीबी इस तरह का काम कर सकता है। देखना होगा कि पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी पीएम से मिलकर क्या फैसला करते हैं।
यह भी पढ़ें
क्या पाकिस्तान भी करेगा T20 वर्ल्ड कप 2026 का बहिष्कार? मोहसिन नकवी के बयान से मचा हड़कंप
T20 World Cup 2026: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के साथ कर दिया खेल, टीम के बाहर होते ही बड़ा ऐलान
