बांद्रा की हर बिल्डिंग में है इस हसीना का फ्लैट! अक्षय कुमार ने खोली पोल, प्रॉपर्टी कलेक्शन के बारे में जानकर लगेगा शॉक


Akshay Kumar- India TV Hindi
Image Source : IG/@THEREALKARISMAKAPOOR/@AKSHAYKUMAR
अक्षय कुमार के शो में नजर आएंगी करिश्मा कपूर।

अक्षय कुमार एक नए शो के साथ टीवी पर लौट रहे हैं। सुपरस्टार का शो ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ आज से यानी 27 जनवरी से टीवी और ओटीटी पर दस्तक दे रहा है, जिसके जरिए वह लोगों को लाखों जितवाने के साथ दर्शकों का मनोरंजन करते भी नजर आएंगे। इस शो के एक एपिसोड में कपूर खानदान की बेटी करिश्मा कपूर भी शिरकत करने वाली हैं। करिश्मा और करीना दोनों बहनें अक्षय कुमार के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं और अब करिश्मा, अक्षय के टीवी शो में भी शिरकत करती नजर आएंगी, जहां अक्षय ने उनके साथ जमकर मस्ती की और साथ ही साथ उनकी प्रॉपर्टी कलेक्शन को लेकर चुटकी भी ली। अक्षय ने कहा कि करिश्मा और कपूर परिवार के पास बांद्रा की हर बिल्डिंग में एक फ्लैट है।

करिश्मा के पास ढेरों फ्लैट्स

करिश्मा कपूर को चिढ़ाते हुए अक्षय कहते हैं- ‘बांद्रा की हर बिल्डिंग में इनका फ्लैट है और फ्लैट के आगे बोर्ड पर लिखा है- ‘K कपूर’, ये अपना पूरा नाम नहीं लिखतीं, कपूर फैमिली में कोई नहीं लिखता। इनकी मां बबीता कपूर के फ्लैट के नेमप्लेट पर ‘B कपूर’ लिखा होता है। मैंने एक दिन इनसे पूछा कि आप लोग इतने फ्लैट क्यों खरीद रहे हैं? जवाब में इन्होंने मुझसे कहा कि अभी सैंटाक्रूज और खार में भी फ्लैट खरीदना चाहते हैं। लेकिन, ये लोग बहुत ईमानदार हैं, किसी भी बिल्डिंग में एक से ज्यादा फ्लैट नहीं लेते। बिल्डिंग के बाकी फ्लैट्स ये दूसरे लोगों के लिए छोड़ देते हैं और करिश्मा, ये हर रात अलग फ्लैट में सोती है।’

करिश्मा ने खोली अक्षय की पोल

अक्षय की बातें सुनकर करिश्मा की हंसी नहीं रुकती और फिर वो भी अक्षय से जबरदस्त बदला लेती हैं। करिश्मा कहती हैं- ‘कुछ भी… आपको पता है ये पूरा जुहू खरीद चुके हैं।’ ये सुनते ही अक्षय भी हंसने लगते हैं। बता दें, ये पहली बार नहीं है जब अक्षय कुमार ने कपूर सिस्टर्स को उनकी प्रॉपर्टी को लेकर चिढ़ाया है। इससे पहले उन्होंने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में करीना कपूर को चिढ़ाते हुए कहा था- ‘ये दो बहनें हैं जो इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और इनके पास बांद्रा की हर बिल्डिंग में एक फ्लैट है।’

व्हील ऑफ फॉर्च्यून इंडिया के बारे में

व्हील ऑफ फॉर्च्यून इंडिया 27 जनवरी से दर्शकों के बीच टीवी और ओटीटी पर दस्तक दे रहा है। शो सोनी टीवी और सोनी लिव ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा, जिसमें सेलिब्रिटीज की मस्ती, शब्दों का खेल और 1 करोड़ रुपये तक की भारी भरकम पुरस्कार राशि का वादा किया गया है। शो का इंडियन वर्जन भी वैश्विक प्रारूप के अनुरूप ही है, जहां कंटेस्टेंट और शो में हिस्सा लेने वाले सेलिब्रिटी व्हील घुमाते हैं और नकद और पुरस्कार जीतने के लिए शब्द पहेलियां हल करते हैं।

ये भी पढ़ेंः Adrija Roy Engagement: अनुपमा की ‘राही’ ने की सगाई, तमिल रीति-रिवाज से हुई रस्में, देखें तस्वीरें

मेट्रो में स्टंट कर बुरे फंसे Border 2 स्टार वरुण धवन, आई शामत, सोशल मीडिया पर लगी फटकार

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *