सारा अली खान और ओरी की दोस्ती टूटी, इंस्टाग्राम रील से शुरू हुआ बड़ा सोशल मीडिया विवाद, क्या पलक तिवारी हैं क्लेश की वजह?


sara ali khan orry- India TV Hindi
Image Source : SARA ALI KHAN INSTAGRAM
ओरी और सारा अली खान।

दुनिया जिसे कभी जिंदगी भर की दोस्ती मान रही थी, वह अब सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली कंट्रोवर्सी में बदल चुकी है। एक्ट्रेस सारा अली खान और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी ओरहान अवात्रामणि, जिन्हें लोग ओरी के नाम से जानते हैं, उनके बीच रिश्ते अब पहले जैसे नहीं रहे। जनवरी 2026 में सामने आई एक इंस्टाग्राम रील के बाद दोनों के बीच सार्वजनिक तौर पर तनाव देखने को मिला, जिसने इस मामले को सुर्खियों में ला दिया। कॉलेज के दिनों में बेहद करीबी रहे ये दोनों समय के साथ अलग हो गए थे, लेकिन हालिया सोशल मीडिया गतिविधियों ने पुराने मतभेदों को सबके सामने ला दिया।

विवाद की शुरुआत कैसे हुई

यह पूरा विवाद ओरी द्वारा पोस्ट की गई कुछ सोशल मीडिया रील्स से शुरू हुआ। उन्होंने 3 सबसे खराब नाम शीर्षक से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बिना सरनेम के सारा, अमृता और पलक नामों का जिक्र किया। भले ही उन्होंने किसी का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे सारा अली खान, उनकी मां अमृता सिंह और एक्ट्रेस पालक तिवारी से जोड़ दिया। खासतौर पर इसलिए क्योंकि पालक तिवारी को सारा के भाई इब्राहिम अली खान के साथ जोड़ा जा रहा था। वीडियो पर बढ़ते रिएक्शन के बाद ओरी ने इसे डिलीट कर दिया। रील के सामने आने के कुछ ही समय बाद सारा अली खान और इब्राहिम अली खान दोनों ने इंस्टाग्राम पर ओरी को अनफॉलो कर दिया। इससे दोनों के बीच अनबन की अटकलें और तेज हो गईं। हालांकि, ओरी ने दावा किया कि उन्होंने सारा और इब्राहिम को पहले ही अनफॉलो कर रखा था और यह हालिया कदम नहीं था।

Palak Tiwari orry

Image Source : ORRY INSTAGRAM

ओरी के कमेंट।

कमेंट्स ने डाला घी

इसके बाद मामला तब और बढ़ गया, जब ओरी ने एक अन्य कंटेंट क्रिएटर से प्रेरित वीडियो शेयर किया, जिसमें वह नीले रंग का मेश टॉप पहने नजर आए। एक यूजर द्वारा उनके आउटफिट पर सवाल उठाए जाने पर, ओर्री ने जवाब में सारा अली खान के फिल्मी करियर का जिक्र कर दिया। इस कमेंट को सोशल मीडिया पर सारा पर सीधा तंज माना गया और यह तेजी से वायरल हो गया। जैसे-जैसे ओरी के पुराने कमेंट्स और रिप्लाई सामने आए, जिनमें सारा की मां अमृता सिंह से जुड़ा एक जवाब भी शामिल था, विवाद और ज्यादा भड़क गया। कई लोगों ने इन टिप्पणियों को अपमानजनक बताया। वहीं सारा अली खान ने इस पूरे मामले पर सीधे कोई प्रतिक्रिया देने से बचने का फैसला किया। उन्होंने एक रहस्यमयी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें आजादी से जीने और बेवजह के झगड़ों से दूर रहने की बात कही गई थी। फैंस ने इसे इस पूरे विवाद पर उनका शांत और सधा हुआ जवाब माना।

https://www.instagram.com/reels/DT9mB3gDMb9/

सोशल मीडिया से पब्लिक बहस तक

फिलहाल दोनों में से किसी ने भी इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर हुई इस सार्वजनिक बातचीत ने एक निजी मतभेद को बड़े विवाद में बदल दिया है। यह पूरा मामला इस बात की मिसाल बन गया है कि कैसे इन्फ्लुएंसर कल्चर और ऑनलाइन प्रतिक्रियाएं किसी छोटे मुद्दे को पल भर में बड़े सार्वजनिक गुस्से और बहस में बदल सकती हैं।

Palak Tiwari orry

Image Source : ORRY INSTAGRAM

पलक तिवारी से जुड़ी चैट।

दो साल पहले भी हुआ था विवाद

2024 की शुरुआत में ओरी (ओरहान अवत्रामणि) और पलक तिवारी के बीच कथित तौर पर लीक हुई व्हाट्सएप चैट को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। ओरी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उस चैट का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें पलक तिवारी, सारा अली खान के सम्मान में उनसे माफी मांगती नजर आ रही थीं। हालांकि, इस चैट में ओरी का जवाब लोगों को चौंकाने वाला लगा, क्योंकि उन्होंने पलक को मिडल फिंगर इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी थी। वायरल चैट के मुताबिक पलक तिवारी ने मैसेज में लिखा था, ‘ओरी, पलक हूं। अगर तुम्हें माफी चाहिए, तो सारा (अली खान) की रिस्पेक्ट में मैं कहती हूं, मुझे माफ कर दो।’ इसके जवाब में ओरी ने एक आपत्तिजनक इमोजी भेजते हुए लिखा, ‘नो बेब… तुम्हें बात करना नहीं आता।’ इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। बताया गया कि इस वायरल चैट ने ओरी और पलक तिवारी के बीच पुरानी दोस्ती में दरार डाल दी थी और मामला काफी समय तक चर्चा में बना रहा।

ये भी पढ़ें:  ‘भगवान मुझे हिम्मत दें’, सोशल मीडिया से करण जौहर ने लिया ब्रेक, बोले- न कोई पोस्ट, न स्क्रोलिंग…

7 साल पुरानी क्राइम थ्रिलर का OTT पर दिखा कब्जा, अचानक बनी ट्रेंडिंग, हड्डियां कड़कड़ा देने वाली है कहानी

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *