How to clean a greasy kitchen exhaust fan; exhaust fan ko clean kaise karen; रसोई में लगे Exhaust Fan पर जम गई है तेल वाली चिपचिपी गंदगी, जानें बिना खोले मिनटों में कैसे चमकाएं?


एग्जॉस्ट फैन- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK/UNSPLASH
एग्जॉस्ट फैन

रसोई में लगे एग्जॉस्ट फैन (Exhaust Fan) पर तेल वाली चिपचिपी गंदगी बहुत जल्दी जम जाती है। रोज़ खाना बनाने की वजह से उसका धुंआ, तेल और मसालों की परतें धीरे-धीरे फैन पर जमने लगती है। धीरे धीरे ये परतें काली होकर चिपचिपा रूप लेने लगती हैं और ग्रीस मार्क में बदल जाती हैं। इस वजह से फैन की हवा कमज़ोर हो जाती है और वह धीरे ढेरी चलने लगता है। साथ ही पंखे पर जमी गंदगी भी बेहद भद्दी लगती है। ऐसे में अगर आप भी एग्जॉस्ट फैन की अच्छी तरह से सफाई करना चाहते हैं वो भी उसे बिना खोले तो इन कुछ आसान उपायों को आजमाएँ। इसकी साफी करने के लिए आपको फैन के अंदर के हिस्सों को खोलने या भारी-भरकम स्क्रबिंग करने की ज़रूरत नहीं कुछ आसान घरेलू उपायों से बिना फैन खोले ही मिनटों में इसे चमका सकते हैं। फैन क्लेन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि फैन को हमेशा बंद कर दें और बिजली का स्विच ऑफ कर दें।

मिनटों में एग्जॉस्ट फैन को चमकाने के आसान तरीके

  • डिश सोप और गर्म पानी:  एक बर्तन में गर्म पानी लें और उसमें कुछ बूँदें डिश वॉशिंग लिक्विड मिलाएँ। कपड़े को इस घोल में भिगोकर एग्जॉस्ट फैन के ब्लेड और जाली को अच्छी तरह पोंछें। इससे तेल और ग्रीस ढीला होकर निकल जाता है।

  • बेकिंग सोडा पेस्ट:  बेकिंग सोडा को थोड़ा पानी डालकर मोटी पेस्ट बनाएँ और ग्रीसी हिस्सों पर लगाएँ। 10-15 मिनट बाद गीले कपड़े से पोंछें। ग्रीस बड़ी आसानी से हटेगा।

  • नींबू या सिरका: गर्म पानी में नींबू का रस या सिरका मिलाएँ और उस घोल से पोंछें। यह तेल को तोड़ने में मदद करता है और बदबू भी निकालता है।

  • स्प्रे और पोंछें: अगर ग्रीस बहुत ज़िद्दी है, तो बेकिंग सोडा और सिरका का स्प्रे बनाकर कुछ मिनट बैठने दें, फिर सूखे कपड़े से पोंछकर साफ करें।

  • माइक्रोफ़ाइबर कपड़ा इस्तेमाल करें: एग्जॉस्ट फैन की सतह को बिना खरोंच पहुँचाये साफ करने के लिए माइक्रोफ़ाइबर कपड़ा सबसे अच्छा होता है। अगर फैन के ब्लेड तक सीधे नहीं पहुँच पा रहे हैं, तो कपड़े को किसी पतली चीज़ से अंदर तक पहुंचाकर साफ़ करें। इससे बिना खोलें भी गंदगी हटेगी। 

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *