VIDEO: कमिश्नर पद से इस्तीफा देने के बाद प्रशांत कुमार सिंह ने पत्नी को लगाया फोन, रोते हुए बताया कारण, जानिए क्या कहा?


फोन पर रोते हुए प्रशांत कुमार सिंह- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
फोन पर रोते हुए प्रशांत कुमार सिंह

अयोध्या संभाग में तैनात राज्यकर विभाग (GST) के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में लिया है। अयोध्या के जीएसटी डिप्टी कमिश्नर पद से इस्तीफा के बाद प्रशांत कुमार सिंह ने अपनी पत्नी को फोन किया। प्रशांत कुमार सिंह फोन पर भावुक होने के बाद फूट-फूट कर रोने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

जिसका नमक खाते हैं उसका अदा करना चाहिए

प्रशांत कुमार सिंह ने पत्नी को फोन पर रोते हुए बताया, ‘सीएम योगी के समर्थन में मैंने जीएसटी पद से इस्तीफा दे दिया है।’ इस घटनाक्रम का पूरा वीडियो सामने आया है। रोते हुए पत्नी को फोन लगाकर प्रशांत कुमार सिंह ने कहा, ‘हैलो… मैंने इस्तीफा दे दिया है। मुझे बर्दाश्त नहीं हुआ… मुझे बर्दाश्त नहीं हुआ..जिसका नमक खाते हैं उसका अपमान बर्दाश्त नहीं करता। मुझे ये सब बर्दाश्त नहीं हुआ।’

मेरे हैं दो बेटियां- प्रशांत कुमार सिंह

इसके बाद प्रशांत कुमार सिंह ने अपने ऑफिस में बैठे लोगों से सॉरी कहा और फोन काट दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं पत्नी से बात कर रहा था, मेरी दो बेटिया हैं।’ प्रशांत कुमार सिंह के ऑफिस में बैठे लोग उन्हें सांत्वना देते हुए दिखे।

राज्यपाल को भेजा अपना इस्तीफा

बता दें कि मंगलवार दोपहर प्रशांत कुमार सिंह ने दो पन्नों का इस्तीफा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल को भेजा है। इस्तीफे में उन्होंने स्पष्ट लिखा है कि ज्योतिष्पीठ पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर की गई आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणियों से वे गहराई से आहत हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं जिस सरकार का नमक खाता हूं, उसका अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता। मुख्यमंत्री लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए हैं और उनका अपमान मेरे लिए अस्वीकार्य है।’

रिपोर्ट- अखंड प्रताप सिंह

ये भी पढ़ें: 

वृंदावन बालिका संरक्षण गृह से रात के डेढ़ बजे कंबल ओढ़कर फरार हुईं 5 लड़कियां, मचा हड़कंप, 2 का पता चला

UGC विवाद पर सामने आया केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान, जानिए विरोध प्रदर्शन के बीच क्या बोले?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *