
वायरल फोटो का स्क्रीनशॉट
सोशल मीडिया एक ऐसा अड्डा है जहां कभी भी कंटेंट की कमी नहीं होती है। हर दिन लोग तरह-तरह के वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं जिन्हें आप और हम अपनी-अपनी फीड पर देखते ही हैं। लोगों की पसंद के मुताबिक उनकी फीड पर कंटेंट आते हैं और जो पोस्ट वायरल हो जाते हैं, वो लगभग हर किसी की फीड पर आ जाते हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर कई सारे वायरल पोस्ट आपने देखे ही होंगे। अब एक नया पोस्ट देखने का समय आ गया है। वायरल हो रही फोटो में कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा।
वायरल पोस्ट में क्या दिखा?
सड़क पर जाते समय हर दिन कुछ न कुछ अतरंगी या फिर अजीब देखने को मिल ही जाता है। आपके साथ भी ऐसा होता होगा। आपने भी कई बार कुछ ऐसा देखा होगा जिस पर से आपका ध्यान जल्दी नहीं हटा होगा। अभी भी कुछ ऐसा ही वायरल फोटो में देखने को मिला। दरअसल एक बंगाली तांत्रिक ने एक दीवार पर लिखवाया है, ‘गर्लफ्रेंड को वश में करें, बंगाली तांत्रिक।’ अब यह किसी ने देखा और फोटो क्लिक करके पोस्ट कर दी जो अब वायरल हो रही है।
यहां देखें वायरल फोटो

तांत्रिक ने दीवार पर लिखवाई ये लाइन
आपने अभी जो फोटो देखी उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में मजाकिया तौर पर लिखा है, ‘अब होगा लड़कों का कमबैक।’ खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को काफी लोगों ने देख लिया है। फोटो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- कुछ भी कर लो, नहीं होगा। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई ये तो खतरनाक है। तीसरे यूजर ने लिखा- मुझे भी ये ट्रिक बताओ। एक अन्य यूजर ने लिखा- नंबर कहां है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
मौत का खेला इसे कहते हैं, बंदर का ये Video देखिए, पलक तक नहीं झपकाएंगे आप
जयपुर के बिरला मंदिर में दिखा बहुत ही हेवी ड्राइवर, Video भी हो रहा है खूब वायरल
