अयोध्या: CM योगी के समर्थन में रिजाइन किया, फिर इस्तीफा वापस भी लिया, जानें क्या कहा डिप्टी कमिश्नर ने


डिप्टी कमिश्नर प्रशांत सिंह ने इस्तीफा वापस लिया- India TV Hindi
Image Source : ANI
डिप्टी कमिश्नर प्रशांत सिंह ने इस्तीफा वापस लिया

अयोध्या: जीएसटी उपायुक्त प्रशांत कुमार सिंह ने कहा, “मैंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है… मुझ पर कोई दबाव नहीं है। मैंने बिना किसी दबाव के अपना इस्तीफा वापस लिया है… आज मैं अपने कार्यालय में हूं और अपना काम कर रहा हूं… मेरा भाई (विश्वजीत सिंह) मुख्तार अंसारी के मऊ गिरोह का सक्रिय सदस्य है और उसका वित्तीय सलाहकार रहा है। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं… उस व्यक्ति (विश्वजीत सिंह) ने मेरे माता-पिता पर हमला किया था, जिसके संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है। उसने जियो शाखा प्रबंधक को जान से मारने की धमकी भी दी थी… यह व्यक्ति जबरन वसूली करता है… उसका काम लोगों पर दबाव डालकर पैसे वसूलना है; वह एक अपराधी है…”




फर्जी विकलांगता प्रमाण पत्र के बारे में क्या कहा

फर्जी विकलांगता प्रमाण पत्र मामले के संबंध में जीएसटी उपायुक्त ने कहा, “…2021 में मैंने (विश्वजीत सिंह) मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ मऊ) को एक आवेदन दिया था जिसमें कहा गया था कि प्रशांत कुमार सिंह द्वारा जारी किया गया (विकलांगता) प्रमाण पत्र फर्जी है क्योंकि उस पर तारीख अंकित नहीं है और उस पर डॉक्टरों के हस्ताक्षर नहीं हैं… सीएमओ मऊ ने उनके (विश्वजीत सिंह) द्वारा बनाए गए फर्जी प्रमाण पत्र का संज्ञान नहीं लिया, बल्कि सीधे मेरे खिलाफ जांच का आदेश दे दिया। जबकि प्रमाण पत्र मुझे उनके (सीएमओ मऊ के) कार्यालय से ही जारी किया गया था…

सिंह ने कहा, सीएमओ को यह जांच करनी चाहिए थी कि प्रमाण पत्र वैध है या नहीं… मैं अयोध्या के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के समक्ष पेश हुआ, और अयोध्या के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएमओ मऊ से पूछा कि क्या यह प्रमाण पत्र असली है या नहीं। जवाब में सीएमओ ने लिखा कि प्रमाण पत्र असली है। मैं पूछना चाहता हूं, फिर मेरे प्रमाण पत्र को बार-बार फर्जी क्यों कहा जा रहा है?…”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *