
ईशान किशन
टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम में लंबे समय के बाद वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के बल्ले से न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें टी20 मैच में 42 गेंदों में शतकीय पारी देखने को मिली, जिसमें वह अब भारत की तरफ से रोहित शर्मा के बाद सिर्फ दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जो वनडे में दोहरा शतक लगाने के बाद टी20 इंटरनेशनल में शतकीय पारी खेलने में कामयाब हुए हैं। ईशान किशन इस मुकाबले में 43 गेंदों का सामना करने के बाद 103 रनों की पारी खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे, जिसमें ईशान ने अपनी इस शानदार शतकीय पारी के दौरान कुल 6 चौके और 10 छक्के लगाए।
न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल किया खास मुकाम
ईशान किशन ने टीम इंडिया में वापसी के बाद अब तक बल्ले से जिस तरह से प्रदर्शन किया है उसके बाद उनको प्लेइंग 11 से बाहर करना अब मुश्किल काम होने जा रहा है। पांचवें टी20 मैच में जब ईशान किशन बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने शुरू में थोड़ा संभलकर बल्लेबाजी करते हुए अधिक खतरा नहीं उठाया, जिसमें उन्होंने अपनी फिफ्टी 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। इसके बाद ईशान किशन ने तेजी के साथ रन बनाना शुरू किया जिसमें उन्होंने पारी के 12वें ओवर में जो ईश सोढ़ी ने फेंका था, उसमें कुल 29 रन बना दिए। ईशान किशन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 42 गेंदों में शतक लगाने के साथ अब कीवी टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतकीय पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। वहीं भारत की तरफ से टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतकीय पारी खेलने के मामले में अब ईशान किशन संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं, जिसमें ये उनकी 7वीं सेंचुरी है।
खबर में अपडेट जारी है…
