बढ़ने लगी मर्दानी 3 की कमाई, दूसरे दिन दिखा शानदार उछाल, इतने करोड़ पहुंचा आंकड़ा


Mardaani 3- India TV Hindi
Image Source : IMAGE SOURCE-IMDB
मर्दानी 3

रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 3’ ने खूब तारीफें बटोरी हैं और दूसरे दिन कमाई के आंकड़े में भी बढोत्तरी देखने को मिली है। साथ ही सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक ने फिल्म की तारीफ की है। पहले दिन मर्दानी 3 ने 4 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की थी। इसके बाद आज शनिवार को फिल्म की कमाई में बढ़त दर्ज की गई है और 6 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली। फिल्म ने 2 दिनों में 10 करोड़ रुपयों का आंकड़ा पार कर लिया है। साथ ही ये आंकड़ा अर्ली एस्टिमेट के मुताबिक दिया गया है। इन आंकड़ों में अभी बदलाव भी हो सकता है। दर्शकों की संख्या के मामले में, शाम के शो में सबसे अधिक 31.88% दर्ज की गई, उसके बाद दोपहर के शो में 24.56% और सुबह के शो में 10.64% रही। रानी मुखर्जी के अलावा मर्दानी फिल्म श्रृंखला की तीसरी कड़ी, मर्दानी 3 में जानकी बोडीवाला और मल्लिका प्रसाद मुख्य भूमिकाओं में हैं।

पहले भी हिट रहे थे पर्ट्स

यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘मर्दानी 3’ में रानी शिवानी एक बार फिर निडर पुलिस अधिकारी एसीपी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में नजर आती हैं, जो कई स्थानों से लापता हुई दर्जनों युवतियों की जांच करती हैं। अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, शिवानी एक गहरे जड़ें जमा चुके मानव तस्करी रैकेट का पर्दाफाश करती हैं, जो उन्हें एक खतरनाक खलनायक, अम्मा तक ले जाता है। फिल्म में जानकी बोडीवाला, मल्लिका प्रसाद और जिस्सू सेनगुप्ता भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।यह फिल्म लोकप्रिय मर्दानी फ्रैंचाइज़ की तीसरी कड़ी है। मर्दानी श्रृंखला की शुरुआत 2014 में आई फिल्म से हुई थी और इसके बाद 2019 में ‘मर्दानी 2’ आई। शाहरुख और रानी ने कई सालों में कई लोकप्रिय फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी अलविदा ना कहना’ और ‘चलते चलते’ शामिल हैं। 2025 में, दोनों ने अपना पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता। शाहरुख को ‘जवान’ में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला, जबकि रानी को ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला।

शाहरुख खान ने भी की तारीफ

अभिनेता शाहरुख खान ने रानी मुखर्जी को फिल्म ‘मर्दानी 3’ की रिलीज पर शुभकामनाएं दीं। शुक्रवार को X (पूर्व में ट्विटर) पर, शाहरुख ने रानी मुखर्जी की पर्दे पर और वास्तविक जीवन दोनों में मजबूत और दयालु होने के लिए प्रशंसा की। X ने अपने संदेश में लिखा, ‘दिल से… मेरी रानी ‘मर्दानी’ को मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं। मुझे पूरा यकीन है कि ‘मर्दानी 3’ में भी आप उतनी ही जोशीली, मजबूत और दयालु होंगी जितनी असल जिंदगी में हैं। 

ये भी पढ़ें- कान्स फेस्टिवल में अनुराग कश्यप की इस फिल्म का बजा था डंका, अब ओटीटी रिलीज के लिए है तैयार, धांसू है सनी लियोनी का रोल

न रणबीर, न आलिया और न ही राहा कपूर, सुपरस्टार के नए घर में इसके नाम की लगेगी नेमप्लेट, खास है वजह

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *