महाराष्ट्र: दोनों NCP के विलय पर शरद पवार का बड़ा बयान, सुनेत्रा पवार के डिप्टी CM पद की शपथ को लेकर भी की टिप्पणी


Sharad Pawar- India TV Hindi
Image Source : SHARAD PAWAR/FACEBOOK
शरद पवार

बारामती: दोनों NCP के विलय को लेकर एनसीपी-शरदचंद्र पवार के नेता शरद पवार का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि दोनों पार्टियों के साथ आने की चर्चा अजित पवार के साथ हुई थी लेकिन अब वो चर्चा रुक गई है। उन्होंने सुनेत्रा पवार के डिप्टी CM पद की शपथ को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “सुनेत्रा पवार के उप मुख्यमंत्री बनने के निर्णय के बारे में मुझसे पूछा नहीं गया था। इस बारे में मुझे पता नहीं है।”

शरद पवार ने और क्या कहा?

शरद पवार ने बारामती में कहा, “सुनेत्रा पवार के आज महाराष्ट्र के डिप्टी CM के तौर पर शपथ लेने के बारे में कोई जानकारी नहीं है, उनकी पार्टी ने ही यह तय किया होगा। दोनो एनसीपी के विलय को लेकर जयंत पाटिल और अजित पवार के बीच पिछले 4 महीने से चर्चा हो रही थी। चर्चा सकारात्मक दिशा में चल रही थी। 12 तारीख को सार्वजनिक घोषणा भी होने वाली थी।”

शरद पवार ने कहा, “अजित पवार एक सक्षम और प्रतिबद्ध नेता थे, जिन्होंने वास्तव में जनता के लिए काम किया। वे जनसमस्याओं को गहराई से समझते थे और हमेशा यह सुनिश्चित करने का प्रयास करते थे कि लोगों को न्याय मिले। बारामती की जनता हमेशा उनके साथ खड़ी रही, और अपने काम व जिम्मेदारियों के निर्वहन में उन्होंने कभी कोई कमी नहीं छोड़ी।”

शरद पवार ने कहा, “उनके निधन ने हम सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है। उनके जाने के बाद जो स्थिति उत्पन्न हुई है, वह हमसे मजबूती के साथ आगे बढ़ने का आह्वान करती है। हमें लोगों के दुख-दर्द को कम करने के लिए काम करना होगा और उन्हीं मूल्यों व कार्यशैली को आगे बढ़ाना होगा, जिनके साथ उन्होंने जनता की सेवा की। मुझे पूरा विश्वास है कि उनके परिवार की नई पीढ़ी निश्चित रूप से उनकी विरासत और कार्यपद्धति को आगे बढ़ाएगी।”

शरद पवार ने बताया, “अस्थि विसर्जन तक सुनेत्रा हमारे साथ में थीं लेकिन उप मुख्यमंत्री पद को लेकर कुछ बात नहीं कही।”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *