Punjab Kings opener Prabhsimran Singh scored an IPL century at the age of 22 against Delhi Capitals | IPL 2023 में 22 साल के इस युवा खिलाड़ी ने ठोका शतक, एक ही झटके में कई रिकॉर्ड किए चकनाचूर


Prabhsimran Singh- India TV Hindi

Image Source : IPL
Prabhsimran Singh

DC vs PBKS: आईपीएल 2023 के 59वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स की टीम है। इस मैच में पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पंजाब की ओर से ओपनिंग करने उतरे 22 साल के युवा ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने इस मैच में कमाल का शतक ठोक दिया। प्रभसिमरन को ऐसा करने के लिए सिर्फ 61 गेंद लगी।

प्रभसिमरन का कमाल

पंजाब के लिए दिल्ली के खिलाफ ओपनिंग करने उतरे प्रभसिमरन ने सिर्फ 65 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेल दी। इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 6 छक्के लगाए। वो इस सीजन शतक मारने वाले 5वें बल्लेबाज हैं। वहीं पंजाब की ओर से वो सेंचुरी जड़ने वाले इस सीजन पहले ही बल्लेबाज हैं। बता दें कि पंजाब की ओर से दूसरे किसी भी बल्लेबाज ने उनका साथ इस पारी में नहीं दिया, जिसके चलते पूरी टीम 20 ओवरों में प्रभसिमरन के शतक के बावजूद 167 रन बना पाई।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *