The Kerala Story know tentative OTT release date and the platform box office collection record break become big opener The Kerala Story ओटीटी पर गदर मचाने को तैयार, जानें कब और कहां देख पाएंगे फिल्म!


The Kerala Story know tentative OTT release date and the platform - India TV Hindi

Image Source : THE KERALA STORY
The Kerala Story

The Kerala Story Ott Release Date: ‘द केरल स्टोरी’ इस साल की पांचवीं सबसे बड़ी ओपनर है, बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी सफलता हासिल की है। इससे साफ पता चलता है कि फैंस इस फिल्म की कहानी को पंसद कर रहे हैं, लेकिन ‘द केरल स्टोरी’ विवादों से घिरी हुई है। जहां कुछ लोग अभी तक फिल्म को सिनेमाघरों में देख चुके हैं पर कुछ लोग इस फिल्म का ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ अब जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। ‘द केरल स्टोरी’ कि ओटीटी रिलीज डेट, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और भी बहुत कुछ जानने के लिए आगे पढ़ें।

मेकर्स ओटीटी डील –

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के ट्रेलर रिलीज होते ही इस पर हंगामा हो गया था। यहां तक कि इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से भी मदद मांगी गई थी। फिल्म 5 मई को रिलीज हो गई है, लेकिन इस पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी बीच फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर नया अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि फिल्म की ओटीटी रिलीज के लिए मेकर्स ने डील कर ली है। आइए जानते हैं कि कब और किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। 

‘द केरल स्टोरी’ की ओटीटी रिलीज डेट –
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रहे हैं। इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर 35.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ सिनेमाघरों में गदर मचाने के बाद ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है। मेकर्स अब फिल्म को ओटीटी पर भी रिलीज करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के स्ट्रीमिंग राइट्स जी नेटवर्क ने खरीदे है तो इसे जी5 पर रिलीज किया जाएगा। मेकर्स फिल्म को 7 जुलाई को रिलीज कर सकते हैं। हालांकि, फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। 

फिल्म की स्टारकास्ट –
‘द केरल स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखी है। The Kerala Story में अदा शर्मा के साथ योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी भी लीड रोल प्ले कर रही हैं। 

ये भी पढ़ें-

ये रिश्ता क्या कहलाता है: अभीर के लिए अभिनव ने लिया चौंकाने वाला फैसला, अक्षरा-अभिमन्यु की जिंदगी में मचा बावल

आग या साजिश! जिस स्टूडियो में मिली थी Tunisha Sharma की लाश, जलकर हुआ खाक

अजय देवगन की थ्रिलर फिल्म में नजर आएगा ये एक्टर, ‘दृश्यम 2’ के बाद एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे गदर

 

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *