TECNO CAMON 20 CAMON 20 Pro 5G and CAMON 20 Premier 5G launched in India at Rs 14,999 know specifications । Tecno Camon 20 और Camon 20 Pro 5G इंडिया में हुए लॉन्च, 14,999 रुपये में मिलेगा बहुत कुछ


Smartphones, new smartphones, smartphones under 15000, best camera phones under 15000, tecno camon - India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
टेक्नो के इन स्मार्टफोन में यूजर्स को कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।

Tecno Camon Smartphones: स्मार्टफोन मेकर कंपनी Tecno ने भारत में Tecnno Camon 20 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। टेक्नो ने इस सीरीज में Tecno Camon 20, Camon 20 Pro और Camon 20 Pro 5G को लॉन्च किया है। कंपनी ने अपनी नई सिरीज में सेंसर-शिफ्ट टेक्नोलॉजी , RGBW Pro और पोर्ट्रेट मास्टर जैसे फीचर्स दिए हैं। अगर आप एक प्रीमियम लुक वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो Tecno Camon 20 सीरीज के मॉडल्स आपके लिए बेस्ट च्वाइस बन सकते हैं। 

टेक्नो कैमोन 20 सीरीज का बेस मॉडल 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी ने इसे बाजार में 14,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। आप इसे कल यानी 29 मई से खरीद सकेंगे। 

अगर टेक्नो कैमोन 20 प्रो 5G की बात करें तो इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका बेस मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जबकि दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। 128 GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये है जबकि 256 GB वाले मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है। टेक्नो कैमोन 20 प्रो 5G को आप जून के दूसरे सप्ताह से खरीद पाएंगे। 

Tecno Camon 20 और Tecno Camon 20 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स

6.67″ HD+ 120Hz Display


8GB की वर्चुअल रैम

64MP Rear Camera + 32MP Selfie कैमरा

5,000mAh Battery with 33 W Fast charger

MediaTek Helio G85 (Tecno Camon 20)

MediaTek Dimensity 8050 (Tecno Camon 20 Pro 5G)

यह भी पढ़ें- Upcoming Smartphone: लॉन्च होने जा रहे हैं एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन, वनप्लस, सैमसंग, रियलमी के फोन्स बढ़ाएंगे धड़कन

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *