Devbhumi Dwarka police busted alcohol business under Ayurvedic beer 7200 bottles recovered from factory आयुर्वेदिक बियर की आड़ में नशे के बड़े कारोबार का भंडाफोड़, फैक्ट्री से 7200 बोतलें बरामद, 840 ल


नशे के कारोबार का...- India TV Hindi


नशे के कारोबार का भंडाफोड़

गुजरात में देवभूमि द्वारका पुलिस ने आयुर्वेदिक बियर की आड़ में चल रहे नशे के बड़े कारोबार का पर्दाफाश किया। खंभालिया में एक ट्रक और अहमदाबाद जिले के चांगोदर में एक फैक्ट्री से करीब 7200 नशे की अवैध बोतलों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने फैक्ट्री से रॉ-मटीरियल के तौर पर इस्तेमाल में लाए जाने वाला 840 लीटर एथेनॉल भी जब्त किया। 

नशे के कारोबार का भंडाफोड़

Image Source : INDIATV

नशे के कारोबार का भंडाफोड़

इस जत्थे से नशे की करीब 25000 बोतलें और बनाई जानी थीं। ये पहला मौका है, जब आयुर्वेदिक प्रोडक्ट के नाम पर चल रही नशे की फैक्ट्री को पुलिस ने पकड़ा है। ये आरोपी आयुर्वेदिक बियर के नाम पर सौराष्ट्र के कई इलाकों में लोगों को नशे की खेप पहुंचाने का काम कर रहे थे। आयुर्वेदिक बियर एक आयुर्वेदिक सिरप है, जिसमें डाले गए पदार्थों से प्राकृर्तिक रूप से ऐल्कोहल जनरेट होता है और उसकी मात्रा 12% से कम रखी जाती है। 

नशे के कारोबार का भंडाफोड़

Image Source : INDIATV

नशे के कारोबार का भंडाफोड़

ये आरोपी इसी बात का फायदा उठाकर अवैध रूप से सीधे इथेनॉल से तैयार कर नशे की खेप लोगों तक पहुंचा रहे थे। जब देवभूमि द्वारका पुलिस ने खंभालिया में इनके ट्रक को रोककर जांच की, तो उसमें 4000 बोतलें बरामद हुई, जिसकी वैधता को सिद्ध करने के लिए आरोपियों के पास कोई कागजात भी नहीं थे।

नशे के कारोबार का भंडाफोड़

Image Source : INDIATV

नशे के कारोबार का भंडाफोड़

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *