2021 में, विष्णुवर्धन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘शेरशाह’ 12 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने लीड रोल प्ले किया था। यह फिल्म कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित थी, जो 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हो गए थे। फिल्म की रिलीज को दो साल पूरे होने पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट शेयर किया है। कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभा कर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बना ली। इस कैरेक्टर को उन्हें बहुत ही अच्छे से प्ले किया है।
सिद्धार्थ ने विक्रम बत्रा को किया याद
अपने रोल के लिए सिद्धार्थ का कमिटमेंट भी काबिलेतारीफ रहा है। 12 अगस्त को सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के दो साल पूरे होने पर शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा को याद करते हुए हिंदी में एक इमोशनल नोट लिखा है। ‘शेरशाह’ में एक्टर ने विक्रम बत्रा की भूमिका नबा कर सबी का दिल जीत लिया। एक्टर ने पोस्ट में लिखा, ‘स्क्रीन पर विक्रम बत्रा का किरदार निभा कर मुझे बहुत अच्छा लगा और यह मौका देने के लिए धन्यवाद।’
शेयर किया इमोशनल नोट
सिद्धार्थ ने आगे लिखा, ”कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार को जीना और समझना बहुत सुखद अनुभव रहा। उनकी हिम्मत, उनका बेबाक अंदाज, देश के लिए प्रेम और जुनून ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। 2 साल पहले आज ही के दिन शेरशाह रिलीज हुई थी, जिसकी कहानी और किरदार को आपने बहुत पसंद किया। जब-जब 12 अगस्त की तारीख मेरे सामने आती है तो दिल बस एक बात कहता है ‘ये दिल मांगे मोर’ आपका शेरशाह।”
कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा
‘शेरशाह’ फिल्म से ही कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की लव स्टोरी शुरू हुई थी। इसके बाद साल 2023 में दोनों न राजस्थान के एक रॉयल होटल में शादी कर ली।
ये भी पढ़ें-
Ankita Lokhande के पिता ने ली अंतिम सांस, एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़
khatron ke khiladi 13: कंटेस्टेंट्स को रोहित शेट्टी का वार पड़ेगा भारी, इस हफ्ते होगा डबल धमाल
‘बाहुबली’ के कटप्पा के सिर से उठा मां का साया, निधन की खबर सुन कमल हसन ने भी जाहिर किया दुख