Akshay kumar gets indian citizenship on Independence Day shares Photo with gratitude post | अक्षय कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर दिया हेटर्स को झटका, अब कोई नागरिकता पर नहीं उठाएगा सवाल


Akshay Kumar- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
अक्षय कुमार।

भारतवासी आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। इस मौके पर हर व्यक्ति जोश और उत्साह से भरा हुआ है। बॉलीवुड में भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलग उमंग देखने को मिल रही है। बॉलीवुड सितारे अलग-अलग तरीके से स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट से फैंस के बीच हलचल पैदा कर दी है। अक्षय कुमार अब भारतीय नागरिक हो गए हैं। एक्टर को भारत की नागरिकता मिल गई है। 

अक्षय कुमार का स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने वाला पोस्ट हेटर्स के लिए बड़ा झटका है। वो लोग जो अक्षय कुमार की नागरिकता को लेकर सवाल खड़े करते थे, एक्टर ने उनकी बोलती बंद कर दी है। अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने नागरिकता सर्टिफिकेट की तस्वीर पोस्ट की है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘दिल और नागरिकता दोनों हिंदुस्तानी। स्वतंत्रता दिवस की बधाई।’ 

ये भी पढ़ें: ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के बदल गए कई नियम, नहीं पता तो झटपट जान लें

कौन बनेगा करोड़पति 15: इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट के सामने था ऐसा सवाल, छूटे पसीने, करना पड़ा क्विट!

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *