Delhi ncr wakes up to rain lashing several parts of the city । दिल्ली-NCR में आंख खुलते ही मिला शनिवार सरप्राइज! झमाझम बारिश से मौसम सुहाना


Delhi ncr rains- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
दिल्ली-NCR में बारिश

दिल्ली-NCR के अधिकरत इलाकों में आज सुबह-सुबह झमाझम बारिश देखने को मिली। हालांकि बारिश के बाद दिल्ली के द्वारका समेत कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव भी हो गया है। सुबह-सुबह आज लोगों को दफ्तर जाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन दिल्ली-एनसीआर में बीते कई दिनों से गर्मी और उमस का सितम जारी था जिसके बाद आज इंद्र देव ने आज लोगों को शनिवार सरप्राइज दे दिया और तेज बारिश से वीकेंड के लिए मौसम सुहाना कर दिया।  

  

बता दें कि मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में अगले चार दिनों तक बादल छाये रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) मुताबिक इससे पहले, मंगलवार और बुधवार को भी शहर में हल्की से मध्यम बारिश हुई थी। 

यह खबर अपडेट हो रही है…

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *