Two prisoners shot during court appearance in Samastipur admitted to hospital । बिहार: समस्तीपुर में कोर्ट में पेशी के दौरान दो कैदियों को मारी गोली, देखती रह गई पुलिस


Samastipur court firing- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
समस्तीपुर में कोर्ट परिसर में दो कैदियों पर चली गोलियां

बिहार के समस्तीपुर में एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने कानून को ठेंगा दिखाते हुए न्यायालय परिसर में अंधाधुंध फायरिंग की है। इस दौरान चार की संख्या में बदमाशों ने पेशी के लिए आए दो कैदियों को गोली मारकर जख्मी कर दिया। सरेआम दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा तफ़री का माहौल हो गया। आनन फानन में दोनों जख़्मी कैदिओं को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज़ जारी है। 

चार हमावरों ने कोर्ट परिसर में बरसाई गोलियां

घायल कैदी की पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के चकहैदर गांव के प्रभात कुमार चौधरी और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभात तिवारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शराब मामले में बंदी प्रभात चौधरी और उसके साथी की कोर्ट में कल पेशी थी। कोर्ट हाजत से कोर्ट रूम ले जाने के दौरान चार हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दोनों को जख़्मी कर दिया। दिनदहाड़े कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना से जहां लोग दहशत में है तो वहीं पुलिसिया व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। 

(रिपोर्ट- संजीव नैपुरी)

यह खबर अपडेट हो रही है…

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *